Surajpur Wind Storm: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) में बीते दिन, दोपहर के बाद अचानक बदले मौसम ने जमकर तबाही मचाई. तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने कई घरों की छत उड़ा दिए. सड़कों पर पेड़ तो गिरे ही साथ में कई बिजली के खंभे भी धरासायी हो गए. अचानक आए आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. 


दरअसल, बीते दिन दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाएं चलने लगी. जिसकी चपेट में आने से सूरजपुर ब्लॉक के ग्राम रामनगर में प्रमोद प्रजापति, हरकेश प्रजापति, शिवरतन प्रजापति के घर और दुकान में लगा सीट उड़ गया. इसके अलावा कई बड़े बड़े पेड़ टूटकर गिर गए. जिसके साथ पक्षियों के घोंसले भी नष्ट हो गए. बता दें कि बारिश तो हल्की हुई लेकिन आंधी की रफ्तार काफी तेज थी. जिससे रामनगर गांव के ही अलग अलग मोहल्ले में पांच विद्युत खंभे गिर गए. तो कहीं तार टूटकर नीचे पड़े है. हालांकि गांव के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा इस संबंध में विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दी गई है. जिससे विद्युत व्यवस्था फिर से बहाल किया जा सके.




Chhattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, रायगढ़ के मजदूर की बेटी ने किया स्टेट टॉप


बिजली के खंभे भी टूटे


गौरतलब है कि इस आंधी तूफान में विश्रामपुर भटगांव मुख्य मार्ग के किनारे में लगा बिजली का खंभा भी टूट गया, जिसकी वजह से उक्त मार्ग में काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. जिससे सड़क कें दोनों ओर बड़े वाहनों की कतारें लग गई. इसके अलावा जगह जगह पर बीच सड़क पर बड़े बड़े पेड़ गिर गए. जिन्हें काफी मशक्कत से काटकर किनारे किया गया. जिसके बाद आवगमन बहाल हुआ. बहरहाल, अचानक आए आंधी और बारिश का असर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक देखने को मिला. जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके लिए मुआवजे को मांग उठ रही है.


Chhattisgarh News: रायपुर में पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा