Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में इन दिनों शराब का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से तस्करों के फैसले बुलंद हैं. आलम यह है कि शराब की खेप घरों में रखकर ज्यादा दामों में बेचा जा रहा हैं. जिससे नशे की युवाओं सहित नाबालिग बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे है. बावजूद इसके पुलिस और आबकारी विभाग आंख मूंदे बैठी हुई है. जिसकी वजह से धडल्ले से अवैध तरीके से शराब की बिक्री चल रही है और यह काला कारोबार धीरे धीरे बड़ा रूप लेने की ओर बढ़ रहा है.


जानकारी के मुताबिक, बिश्रामपुर थाना, करंजी चौकी, प्रतापपुर थाना, प्रेमनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इन गतिविधियों की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन ना जाने क्यों पुलिस मेहरबान बनी हुई है. बिश्रामपुर थानाक्षेत्र के रामनगर, बिश्रामपुर में शराब बिक्री का अवैध कारोबार चल रहा है. करंजी चौकी क्षेत्र के दतिमा में दो जगह लंबे समय से यह खेल चल रहा है. इसके अलावा प्रतापपुर और प्रेमनगर थानाक्षेत्र के गांव में भी ब्लैक में शराब बिक्री की जा रही है.


ग्रामीण इलाकों में शराब ने जमाई पैठ


बता दें कि ग्रामीण इलाकों में शराब ने इस कदर अपनी पैठ जमा ली है कि इसकी चपेट में युवा, और नाबालिग बच्चे भी आ रहे है. वहीं गांव में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की वजह से इन्हें आसानी से शराब उपलब्ध हो जाता है. ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग को इन पर शख्त कार्रवाई करने की आवश्कता है लेकिन? 


पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने दिए ये निर्देश


इधर सूरजपुर में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिए है. जिसके बाद से पुलिस एक्टिव मोड़ पर नजर आ रहीं है. गांव-गांव में चौपाल लगाकर आमजनता की समस्या शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द की अवैध शराब कारोबारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है.


एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि इससे पहले आबकारी की बहुत से कार्रवाई किए है. जो अवैध शराब की सूचना मिलती है. चाहे वो देशी, महुआ या अंग्रेजी शराब हो. आपके माध्यम से जो जानकारी मिल रही है उसपर भी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली के पार्कों में गार्डनिंग के लिए होगी रीसायक्लड वाटर की सप्लाई, दिल्ली सरकार लगाएगी ट्रीटमेंट प्लांट्स


Delhi News: मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए हटाया जा रहा है दिल्ली का स्कूल, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी से मांगा जवाब