Surajpur Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में भैयाथान ब्लॉक के खोपा गांव में स्थित प्रसिद्ध देव स्थान में बीती रात अज्ञात शख्स ने वहां रखी मूर्तियों को इधर-उधर फेंक दिया. इस घटना के बाद से श्रद्धालुओं और गांव के बैगाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला. देवस्थान पर इस तरह की घटना की खबर लगते ही भैयाथान जनपद के सीईओ अमले के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पता चला है कि देवस्थान पर मूर्तियों से छेड़छाड़ एक विक्षिप्त व्यक्ति ने की थी. विक्षिप्त शख्स की पहचान होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामला करंजी चौकी इलाके का है.


दो हिस्सों में मिलीं मूर्तियां

दरअसल, प्रसिद्ध खोपा धाम में देवताओं की पूजा खुले में करने की मान्यता है. यहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं. यहां मन्नत पूरी होने के बाद बकरे की बलि भी दी जाने की परंपरा है, लेकिन बीती रात की घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है. मूर्तियों को उखाड़ने और पटकने में बूढ़ी माई और कुदरगढी दाई टूट कर दो हिस्सों में बिखड़ गई. हालांकि, गांव के ग्रामीणों व बैगाओं ने सभी मूर्तियों को फिर से उसी स्थान पर रख दिया गया. बताया जा रहा है कि गंगोटी के रहने वाले अरमान ने इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है.


आरोपी को ग्रामीणों ने दबोचा


जानकारी के अनुसार विक्षिप्त व्यक्ति ने जब देवस्थान की मूर्तियों को इधर-उधर किया, तभी रात में ही ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया था. इसके बाद घटना की जानकारी खोपा सरपंच और बैगा सुखलाल सिंह ने करंजी चौकी को दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही भैयाथान जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता अपने पूरे अमले के साथ बिना देरी किए मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी और उनकी पूरी टीम भी मौके पर पहुंच गई.


पुलिस ने हालात को बताया सामान्य


इस संबंध में करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने बताया कि बीती रात मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया था. उसने देवस्थल की मूर्तियों को इधर-उधर फेंक दिया था. हालांकि, उसे पकड़कर सूरजपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब देवस्थल में हालात सामान्य है. पूजा-पाठ पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही है.


ये भी पढ़ेंः Budget 2023 Reaction: सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया 'निर्मम', बोले- अनुसूचित जातियों और किसानों को किया निराश