Surajpur Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों ने कहर मचाकर रखा है. जिले के दूरस्थ इलाके चांदनी बिहारपुर में पिछले एक हफ्ते से 15 हाथियों का एक झुंड इधर-उधर घूमकर कलह मचा रहा है. लगातार किसानों के धान, मक्का आदि खड़ी फसलें रौंदी जा रही हैं. हाथियों ने फसलों को तहस नहस कर के रख दिया है. ऐसे में अब किसान फसलों के नुकसान को लेकर चिंता में हैं. इन सबके बीच आज बसनारा गांव में अचानक दिन दहाड़े बहरादेव हाथी सड़क मार्ग पर आ गया. लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया और भगाने की कोशिश की तो हाथी खुद ही जंगल की ओर मुड़ गया और वापस चला गया. वहीं, क्षेत्र में बहरादेव के आ धमकने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है. गांव वाले अब अलाव जलाकर रतजगे की तैयारी कर रहे हैं. 


खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मिलेगा मुआवजा


वहीं, वन विभाग का अमला भी हाथियों के झुंड को लेकर इलाके में मुनादी कर रहे हैं ताकि लोगों को अलर्ट किया जा सके. वन विभाग की गांववालों से अपील है कि हाथियों को बिल्कुल भी न छेड़ें. इस संबंध में बिहारपुर रेंजर मेवालाल पटेल ने बताया कि कछिया में 15 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है. हाथियों द्वारा जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है, उसका आकलन किया जा रहा है और मुआवजे के लिए केस भी तैयार किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Balrampur News: रसोइया बीमार होने से स्कूल के बच्चों को दो दिन से नहीं मिला मिड डे मील, अब हेडमास्टर की आई शामत


गांव वालों के खदेड़ने से उग्र हो रहे हाथी
बता दें, सूरजपुर के बिहारपुर क्षेत्र के अलावा, प्रतापपुर शहर से महज 2 किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम करंजवार के वेयर हाउस गोदाम के पास के जंगल में हाथियों के आ धमकने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और राहगीर सहमे हुए हैं. वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन ने बताया कि 35 हाथी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों पर निगरानी रख रहा है. उन्होंने बताया कि हाथियों को बार-बार जंगल में खदेड़ा जाता है. वहीं, उत्तेजित और उग्र होकर हाथी बार-बार सड़क पर आ जाते हैं. हाथी कभी करंजवार तो कभी सिंघरा के जंगल पहुंच जा रहे हैं और दर्जनों किसानों के धान, मक्का, गन्ना इत्यादि के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


अब जंगलों में पेड़-पौधे नष्ट कर रहे हाथी
वन विभाग द्वारा किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, हाथियों से सुरक्षा के लिए वन विभाग का मैदानी अमला सायरन बजाकर, माइक स्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. बहरहाल, दो दिन से हाथियों का दल जंगल में देखा गया है और वे जंगल में पेड़ पौधों को उखाड़कर नष्ट कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हाथी जिस रास्ते से एक बार गुजर जाएं, तो कई वर्षों बाद भी उसे याद याद रखते हैं.