Surajpur News: सूरजपुर पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डायरेक्टर और डेवलपर्स को मुंबई से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने ईटीपीएस नाम से एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी बनाया था. आरोप है कि कंपनी ने प्रोडक्ट सेल के नाम पर लोगों को मुनाफे में 7-12 प्रतिशत लाभ देने का वादा किया. कंपनी के डायरेक्टर उमेश पंडित गायकवाड़ और डेवलपर्स ब्रजेश कुमार यादव और एक अन्य व्यक्ति ने झांसा देकर कई युवाओं को कंपनी से जोड़ लिया. लेकिन कंपनी से जुड़े लोगों को फायदा तो दूर मूलधन भी वापस नहीं हो पाया. कंपनी ने फर्जी स्कीम बताकर झांसे में लिया और कई लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.


ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में निवेश का लालच देकर 10 लाख की ठगी


ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की ठगी का शिकार हुए सूरजपुर के रामानुजनगर निवासी चन्द्रशेखर साहू ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में ईटीपीएस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मुंबई के डायरेक्टर उमेश पंडित गायकवाड, कंपनी के डेवलपर्स बृजेश कुमार यादव और 1 अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाया. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग से प्रोडक्ट ऑर्डर कर कंपनी के पास छोड़ने के एवज में कंपनी ने दूसरे ग्राहक को ऑनलाइन सेल से हुए मुनाफे से 7-12 प्रतिशत लाभ देने का वादा किया था और अगर कंपनी के पास प्रोडक्ट 3 माह रह जाती है तो कंपनी निवेशक को 3 प्रतिशत राशि देती. इस तरह झांसा देते हुए कई अन्य लोगों से करीब 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई.


चंद्रशेखर की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भावना गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर थाना सूरजपुर की पुलिस टीम नवी मुंहई और पुणे पहुंची. पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए ओडी कार सहित कंपनी के डेवलपर्स आरोपी बृजेश यादव और डायरेक्टर उमेश पंडित गायकवाड को पकड़ा. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ईटीपीएस बनाकर लोगों को फोन के माध्यम से कंपनी में अधिक से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करने, प्रोडक्ट में निवेश करने और 7-12 प्रतिशत फायदे का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की.


देश-विदेश के निवेशकों का कंपनी से जुड़ने की बात आई सामने


आरोपियों की निशानदेही पर ठगी में उपयोग इस्तेमाल किए जाने वाले 2 लैपटॉप, 8 एटीम, 4 मोबाइल और 17 लाख की कीमती 1 ओडी कार जब्त की. धमतरी निवासी आरोपी बृजेश कुमार यादव और नवी मुंबई निवासी पंडित गायकवाड को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नेटवर्क कहां तक फैला है. अब तक की पूछताछ के अनुसार इस कंपनी में विदेश के निवेशक भी जुड़े हुए हैं और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के हजारों लोगों से करीब 1-2 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा होने की उम्मीद है. 


PM Modi Speech: 15 से 18 साल के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन 3 जनवरी से होगा शुरू, 10 जनवरी से दी जाएगी बूस्टर डोज


Election 2022: ममता बनर्जी ही नहीं, इन नेताओं ने भी की राष्ट्रीय राजनीति के फलक पर चमकने की कोशिश, जानिए कौन रहा फेल और कौन हुआ पास