Surajpur News: साथ जीने मरने की बात कहकर प्रेमिका को बहाने से दिया जहर, जानें प्रेमी ने क्यों रची थी मारने की साजिश?
Chhattisgarh News: पहले से शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची और बहाने से कीटनाशक पिला दिया.
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 29 मई को एक विधवा महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी. इस मामले में पुलिस ने जहर सेवन कर खुदकुशी करने की आशंका जताई थी लेकिन जांच पड़ताल के बाद मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला. महिला के कथित प्रेमी ने उसे कीटनाशक का सेवन कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे बाद में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, प्रतापपुर थानाक्षेत्र के ग्राम टुकुडांड के पतरंगी नाला के पास महिला की लाश मिली थी. घटनास्थल पर कीटनाशक की शीशी भी बरामद हुई. प्रथम दृष्टया पुलिस को आशंका हुई कि महिला ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर ली लेकिन पुलिस को उसकी हत्या किए जाने का भी संदेह हुआ.
पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी प्रेमिका
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका प्रतापपुर थानाक्षेत्र के सिलफिली की रहने वाली थी. उसकी शादी करीब आठ साल पहले कछार गांव के एक व्यक्ति के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. शादी के कुछ वर्ष बाद महिला अपने पति और बच्चों के साथ मायके में रहने लगी. आठ महीने पहले उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन बाद महिला का सिलफिली गांव के ही रहने वाले शिवप्रसाद गोंड से प्रेम संबंध स्थापित हो गया.
शिवप्रसाद गोंड पहले से विवाहित था और उसकी पत्नी और बच्चे साथ रहता था. इस प्रेम संबंध की जानकारी शिवप्रसाद के परिजनों को लगी तो उन्होंने 26 मई की शाम को मृतिका के घर आकर दूर रहने के लिए कहा. महिला का शिवप्रसाद के परिजनों के बीच विवाद भी हुआ. महिला 26 मई की रात गुस्से में अपना घर छोड़कर प्रेमी शिवप्रसाद के पास आ गई.
महिला से पीछा छुड़ाना चाह रहा था प्रेमी
पति का देहांत हो जाने की वजह से महिला प्रेमी शिवप्रसाद को पति बनाकर उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन शिवप्रसाद के घर में उसकी पत्नी और बच्चे थे. वहीं, दोनों अलग-अलग जाति और समाज के थे. प्रेमी शिवप्रसाद महिला से पीछा छुड़ाना चाह रहा था. शिवप्रसाद ने महिला को कई बार समझाकर घर वापस जाने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई.
शिवप्रसाद को जब लगा कि महिला अपने घर नहीं लौटेगी तो उसे मारने के लिए योजना बनाई. आरोपी 29 मई को महिला को साथ लेकर ग्राम टुकुडांड के पटरंगी नाला के पास पहुंचा. आरोपी ने महिला से कहा कि हम दोनों के प्यार को घर और समाज वाले स्वीकार नहीं करेंगे. दोनों बदनाम हो गए हैं. घर भी नहीं जा सकते. दोनों साथ में जी नहीं सकते तो साथ में जहर का सेवन कर जान दे देते हैं.
झांसे में लेकर महिला को दिया कीटनाशक
प्यार का हवाला देकर शिवप्रसाद ने महिला को अपने झांसे में लिया और प्लानिंग के मुताबिक कीटनाशक की दो शीशी और शराब साथ में लेकर महिला के साथ टुकुडांड गांव के पतरंगी नाला जंगल के अंदर चला गया. दोनों ने शराब पी. प्रेमी ने महिला को मारने के उद्देश्य से एक कीटनाशक की शीशी उसे पीने के लिए दे दी. महिला उसे पी गई लेकिन शिवप्रसाद ने जहर का सेवन नहीं किया. महिला की मौके पर मौत हो गई.
थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की ने बताया, ''आरोपी और मृतका दोनों शादीशुदा थे और उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी उनके माता पिता और परिजनों को लग गई थी. इस वजह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में जांच के बाद आरोपी शिवप्रसाद गोंड के खिलाफ प्रतापपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस ने 15 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.''
यह भी पढ़ें- Bastar Corona Update: बस्तर में पिछले 24 घंटे में चार कोरोना मामले सामने आये, जिले में नहीं घट रहे एक्टिव केस