Surajpur News: यूपी में पुलिस ने जाल बिछाकर नशे के सौदागर को पकड़ा, छत्तीसगढ़ में तस्करों को करता था सप्लाई
Surajpur News: सूरजपुर पुलिस ने इस बार नशे के सौदागर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी छत्तीसगढ़ के ड्रग तस्करों को नशीली दवाओं की खेप मुहैया कराता था.
Surajpur News: सूरजपुर जिले में पुलिस नशे के सौदागारों पर लगाम लगाने की लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बार पुलिस ने नशे के सौदागर को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी छत्तीसगढ़ के ड्रग तस्करों को नशीली दवाओं की खेप मुहैया कराता था. जयनगर पुलिस ने 19 दिसंबर को आतिफ खान नामक एक आरोपी को 130 नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर पुलिस ने आतिफ को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया नशे का सौदागर
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में नशीली दवाओं के ठिकाने का पता बताया था. जानकारी के बाद एसपी भावना गुप्ता ने जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर को आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. आरोपी दूसरे प्रदेश में रहकर सूरजपुर तक नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहा था. निर्देश मिलने पर जयनगर थाना पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवानाहो गई. जयनगर पुलिस वाराणसी पहुंच कर पहले पकड़े गए आतिफ की निशानदेही पर आरोपी के ठिकाने की घेराबंदी की. पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल में आरोपी किशन यादव फंस गया. पकड़ा गया आरोपी वाराणसी कोतवाली थाना क्षेत्र के सतसागर मैदागिन इलाके का रहने वाला है.
छत्तीसगढ़ में ड्रग तस्करों को मुहैया कराता था खेप
पुलिस ने मौके से 158 ई-स्कूफ कफ सिरप और खपाने के काम में इस्तेमाल होनेवाली मोटरसाइकिल बरामद कर लिया. बरामद की गई नशीली दवाओं की कीमत 23 हजार 5 सौ 42 रुपए बताई जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ट्राजिंट रिमांड पर जयनगर पहुंची. जयनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए किशन यादव को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. छत्तीसगढ़ में पिछले 2 वर्ष से नशे का सामान सप्लाई करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. कार्रवाई में जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एके त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक रमेश कसेरा, दीपक दुबे, मितेश मिश्रा और विकास मिश्रा का योगदान काफी अहम रहा.
Derek O'Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे शीतकालीन सत्र से किया गया निलंबित
Indian Oil के हल्दिया रिफाइनरी में भयंकर आग से 3 की मौत, 44 लोग घायल, CM ममता ने जताया दुख