Surajpur News: वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला, छह जवान घायल
Chhattisgarh News: सूरजपुर में वन भूमि पर कब्जा कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें वन विभाग के रेंजर सहित 6 कर्मचारियों को चोटें आई.
Surajpur Forest Land: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) में वन भूमि पर कब्जा कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में थाना प्रभारी, वन विभाग के रेंजर सहित 6 कर्मचारियों को चोटें आई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. थाना प्रभारी और एक वन रक्षक के सिर पर गंभीर चोट आई. दोनों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, उनके सिर पर कई टांके लगाए गए. हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर ली गई, उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. यह पूरा मामला चांदनी थाना क्षेत्र का है.
बीस जवानों को ग्रामीणों ने घेर लिया
चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के ठाड़पाथर गांव में वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था. वन विभाग ने पुलिस को जानकारी दी कि वन भूमि के कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई करनी है. तब वन कर्मी और पुलिस के जवान ठाड़पाथर पहुंचे और भूमि की जुताई कर रहे ग्रामीणों को लाठी दिखाकर हटने को कहा. ग्रामीण वहां से घर चले गए. इसके बाद पुलिस और वन कर्मी उनके बस्ती में गए, जहां कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे. इस बीच कुछ ही देर में रेंजर, थाना प्रभारी सहित बीस जवानों को ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ घेर लिया और लाठी डंडे से हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी बसंत खलको और वन कर्मी मुरारी लाल के साथ वन विभाग का चौकीदार चपेट में आ गया. इनके सिर पर गंभीर चोटें आई.
घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनके अलावा तीन अन्य जवानों को मामूली चोटें आई. सीमावर्ती बिहारपुर क्षेत्र में 30 पंचायत है. तीन दिनों से ग्रामीणों ने 100 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया. यहां पेड़ की कटाई कर उसकी तस्करी बड़े पैमाने किया जा रहा है. यहां से लकड़ी मध्य प्रदेश भेजा जाता है, लेकिन वन विभाग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. इससे ग्रामीण पेड़ कटने से खाली जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.
एसपी ने कार्रवाई की बात कही
सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि वन विभाग के प्लांटेशन की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. इस पर विभाग के कर्मी पुलिस को साथ लेकर गए थे. वहां वन विभाग वालों और ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ा तो उसे थाना प्रभारी समझाने गए थे. इस दौरान हुए विवाद में उन्हें भी चोट लगी. हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान की गई. उन पर आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. थाना प्रभारी बसंत खलको ने बताया कि बिहारपुर के पास स्थित ठाड़पाथर गांव के जंगल में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने हमारी टीम वन अमले के साथ गई हुई थी. तभी अतिक्रमणकारियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. हमले में 5 वन कर्मियों के अलावा उन्हें चोट आई. इस हमले में कुल 6 लोग घायल हुए हैं. दस से बारह हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.