Surajpur: पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात चोर, छह बाइक बरामद, इन जिलों में दिया था घटना को अंजाम
Surajpur News: सूरजपुर पुलिस ने चोरी के मामले में एक चोर को पकड़ा है. चोर के पास से पुलिस ने छह मोटर साइकिल बरामद किया है.
Surajpur Police: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक कुख्यात बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी के 6 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं. आरोपी ने ये सब बाइक प्रदेश के अलग-अलग जिलों से चुराए थे. मामला रेवटी चौकी क्षेत्र का है.
बाइक के साथ एक गिरफ्तार
दरअसल रेवटी चौकी प्रभारी केडी बनर्जी को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ग्राम रामपुर में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस सूचना पर एएसपी हरीश राठौर और एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में रेवटी चौकी की पुलिस ग्राम रामपुर पहुंची और संदिग्ध एक व्यक्ति को पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र उर्फ मोनू पिता श्याम रतन (26 वर्ष) निवासी सिरमीना चौकी कोरबी, थाना पसान जिला कोरबा का रहने वाला बताया. जिससे बाइक के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया.
Bastar: बस्तर में गहरा रहा जल संकट, शहर के वार्डों का बुरा हाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार
चोर ने उगले कई राज
पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अन्य चोरी के राज उगले. उसने बताया कि पांच और बाइक चोरी कर छुपा रखा है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पैशन प्रो, होंडा ड्रीम युगा, होंडा सीबी शाइन, हीरो स्प्लेंडर और हीरो होंडा शाइन बाइक बरामद किया. पुलिस ने कुल छह बाइक जब्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेन्द्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर आरोपी ने इन बाइक्स को बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा और कोरबा से चोरी करना बताया है.
ये भी पढ़ें-