Surajpur News: सूरजपुर में पुलिस ने ट्रक से जब्त किया 2 लाख का अवैध कोयला, एक आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh News: सूरजपुर पुलिस ने अवैध कोयला के करोबार पर शिकंजा कस्ते हुए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 22 टन कोयला बरामद हुआ है. जब्त कोयला की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है.
Surajpur: छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने अवैध कोयला के काला कारोबार पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. दरअसल, पुलिस टीम ने एक ट्रक से 22 टन कोयला बरामद किया है. जब्त कोयला की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई. इस मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. मामला खड़गंवा चौकी क्षेत्र का है.
पुलिस कर रही है कार्रवाई
सूरजपुर एसपी राजेश अग्रवाल ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध करोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके परिपालन में पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबिर तैनात किया हुआ है. जिसके सहयोग से पुलिस को नशा, जुआ, सट्टा जैसे अवैध कामों में लिप्त लोगों की जानकारी मिल रही है और कार्रवाई की जा रही है.
अवैध कोयले के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
इसी क्रम में खड़गवां चौकी की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख 20 हजार रूपये कीमत के ट्रक वाहन और उसमें लोड 22 टन कोयला सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल बीती रात में खड़गवां चौकी प्रभारी सीपी तिवारी गश्त पर थे. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक में कोयला लोड कर ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने खड़गवा के रास्ते प्रतापपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी15/एसी/1927 को खड़गवां में घेराबंदी कर रोकवाया. तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ था.
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा
पुलिस ने ट्रक चालक अजय उपाध्याय निवासी दर्रीपारा, अम्बिकापुर से कोयला और ट्रक का वैध दस्तावेज की मांग की लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक और उसमें लोड कोयला को जब्त कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया. कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
इस कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, चौकी प्रभारी खड़गवां सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मानिकचंद, आरक्षक दीपक सिंह, श्याम सिंह, प्रमोद गुप्ता, चंदन राजवाड़े, भगत नेताम और राकेश सिरदार सक्रिय रहे.
ये भी पढ़ें-
Bhilai: अब इस रोल में नजर आयेंगे अनुराग बासु, भिलाई कॉरपोरेशन ने दी ये अहम जिम्मेदारी