Chhattisgarh News: महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाएगी 'टीम रक्षक', सूरजपुर पुलिस की नई पहल
Chhattisgarh News: महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले में टीम रक्षक का शुभारंभ किया गया है.
![Chhattisgarh News: महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाएगी 'टीम रक्षक', सूरजपुर पुलिस की नई पहल Surajpur police launched team rakshak to protect women and girls ANN Chhattisgarh News: महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाएगी 'टीम रक्षक', सूरजपुर पुलिस की नई पहल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/e33a4c0d5a17c6efd5695547fe79f395_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: महिलाओं की सुरक्षा और उनसे जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले में टीम रक्षक का शुभारंभ किया गया. सरगुजा रेंज आईजी अजय कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में हुए इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने टीम रक्षक का गठन किया है. इस अवसर पर अतिथियों ने टीम रक्षक को कैप और बैच लगाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मुताबिक, टीम रक्षक का उद्देश्य महिला पुलिस के माध्यम से सूरजपुर की महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाना है. महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताने के साथ ही कोई घटना होने पर आसानी से पुलिस को संपर्क करने के लिए प्रेरित करने और सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने के अलावा कॉलेजों सहित अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर प्रचारित करना है.
पुलिस महानिरीक्षक ने कही ये बात
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त समाज बनता है. जिसके तहत 'हिम्मत' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 'टीम रक्षक' का गठन किया गया है. जिसका मूल उद्धेश्य महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाना है. समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम रक्षक स्कूलों और कॉलेजों के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है, जिससे ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी.
जानिए जिला कलेक्टर ने क्या कहा?
इस मौके पर मौजूद कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले की पुलिस चुनौतियों से निपटने और महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार अभिनव पहल कर अपने मूल कार्यों के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में आज टीम रक्षक का शुभारंभ किया गया है, जो महिलाओं और स्कूल-कालेजों की छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाने, छेडछाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति टीम रक्षक बनकर अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करे ताकि सुरक्षित परिवेश बनाया जा सके. समाज और लोगों की बेहतरी के लिए प्रशासन और पुलिस सदैव आपके साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें :-
Chhattisgarh News: कोरबा जिले में पहुंचा 43 हाथियों का दल, वन विभाग दिन-रात कर रहा पहरेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)