Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) नगर सीमा पर स्थित निजी होटल में शहर के व्यवसायी युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मिले सुसाईड नोट और जांच के विभिन्न पहलुओं के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं मामले की गंभीरता से जांच करने के साथ ही पुलिस मृतक के पास बरामद हुए तीनों मोबाईल सहित उनके बैंक खातों को भी खंगाल रही है.
पुलिस के सामने प्रथम दृष्ट्या सट्टे को लेकर हुई इस घटना में एक करोड़ रुपये से उपर की राशि के लेनदेन का मामला सामने आया है. सूरजपुर जिले में सट्टे को लेकर चल रही लगातार कार्रवाई के बीच युवक हंसराज अग्रवाल की आत्महत्या ने पुलिस के सामने सटोरियों के कई पत्ते भी खोल दिए हैं. अब तक की जांच में पुलिस ने सूरजपुर और अम्बिकापुर सहित रायपुर के छह लोगों के खिलाफ मृतक के सुसाईड नोट के आधार पर मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले और घटनाक्रम से जुड़े अन्य पहलुओं और लोगों से भी पूछताछ जारी है.
जिले के सटोरियों में मचा हड़कंप
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राम गोपाल गर्ग ने भी सूरजपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. साथ ही उन्होंने पुलिस की जांच के सभी बिंदुओं पर गंभीरता और बारीकी से ध्यान देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. युवक की मौत से पूरे जिले के सटोरियों में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस की अपुष्ट खबरों को मानें तो उनके जांच के दायरे में बहुत नाम आ गए हैं. एसपी आई कल्याण एलिसेला ने इस घटनाक्रम को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या करार दिया और बताया कि मृतक ने जो सुसाईड नोट लिखा है, उसमें कई लोगों के नाम का जिक्र है.
छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बतााया कि उसी आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं मिले हुए मोबाईल की भी बड़ी सूक्ष्मता के साथ फॉरेंसिक और एक्सपर्ट टीम के द्वारा जांच की जा रही है. एसपी एलिसेला ने कहा कि सुसाइड के इस मामले में जांच में जो भी लोग आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने लगभग एक करोड़ रुपये की राशि के लेनदेन का भी हवाला दिया है. गौरतलब है कि बुधवार सूरजपुर नगर के एक निजी होटल में व्यवसायी हंसराज अग्रवाल की शादी के 24 घंटे पहले फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
होटल से पुलिस ने एक पिस्टल के साथ सुसाईड नोट और एक डायरी भी बरामद की थी. इस घटना के बाद से शादी की तैयारियों में जुटे वर और वधु पक्ष में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बहरहाल मामले में पुलिस ने युवक के सुसाईड नोट और डायरी में हुए लेनदेन के उल्लेख के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने जांच में यह स्पष्ट किया कि मृतक हंसराज अग्रवाल का सट्टे से नाता था और इसी माध्यम से उसके द्वारा पैसे के लेनदेन भी किए जाते थे. सुसाइड नोट से भी पुलिस ने इस मामले को तस्दीक करते हुए बताया कि मृतक युवक महादेव ऐप से भी जुड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार इसके तार रायपुर सहित अन्य जिलों से भी जुड़े हुए मिले हैं.
Tomato Price Hike: अंबिकापुर में टमाटर के दाम में लगी आग, कीमत में दस गुना उछाल, जानें- क्या हैं रेट