Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के पदभार ग्रहण करने के बाद जिले की पुलिस एक्शन मोड़ पर है. अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में पुलिस टीम ने कोयला, कबाड़ और शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की है. इसी क्रम में विश्रामपुर थाना की पुलिस को नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 6 लाख रुपए की नशीली दवाइयों के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.


पुलिस को मिली थी सूचना


दरअसल शिवनंदनपुर निवासी आशीष शर्मा और सतपता निवासी गुल्लू राम लंबे समय से नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करते थे. जो बाहर से नशीली दवाइयां लाकर अपने साथी बबली राव, विकास राव, सोनिया राव और संजीवी शर्मा के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करने का काम करता है. आज बिश्रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष और गुल्लूराम कोरिया बैकुंठपुर तरफ से स्कूटी वाहन में नशीली दवा लेकर शिवनंदनपुर आ रहा है.


World Weight lifting Championship: ज्ञानेश्वरी ने जीता रजत पदक, सीएम भूपेश बघेल ने की छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी देने की घोषणा


ये चीजें हुई बरामद


इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शिवनंदनपुर में स्कूटी वाहन सहित आशीष शर्मा और गुल्लुराम को पकड़ा. जिनके कब्जे से 3000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 30 नग एविल इंजेक्शन, 30 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन पाया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिवनंदनपुर के दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव और संजीवी शर्मा सभी एक ही घर के रहने वाले है. जो नशीली दवाइयों की बिक्री करते हैं. उन्हें भी भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बिक्री के लिए दिया गया है.


आरोपियों के घर में दी गई दबिश


सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के बताए घर में दबिश दी. जहां से 75 नग एविल इंजेक्शन, 70 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 12000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 20 नग टी-जेसिक इंजेक्शन, 30 नग निडील सिरिंज जब्त किया है. जब्त की गई नशीली दवाइयों की बाजारू कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है. इस मामले में आरोपी आशीष शर्मा, गुल्लूराम, दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव और संजीवी शर्मा के खिलाफ धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh Monsoon Update: बस्तर में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, जानें प्रदेश के अन्य हिस्सों में कब बदलेगा मौसम