Chhattisgarh: सप्लीमेंट्री कॉपी को घर ले जाता कॉलेज का छात्र, अगले एग्जाम में उसी में लिखकर लाता उत्तर, ऐसे आया पकड़ में
Surajpur: सूरजपुर के सरकारी रेवती रमण मिश्र कॉलेज में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया. इस मामले में जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने नकल करने की बात मान ली और पूरी कहानी बताई.
Surajpur News: परीक्षाओं में नकल करने के भी अलग-अलग तरीके देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक अनोखा और शातिर तरीका छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक कॉलेज की परीक्षा में देखने को मिला. इससे केन्द्राध्यक्ष सहित परीक्षक भी हैरान हो गए.
दरअसल, सरकारी रेवती रमण मिश्र कॉलेज (Rewati Raman Mishra PG College) सूरजपुर (Surajpur) में गुरुवार को बीए प्रथम वर्ष के समाजशास्त्र की परीक्षा में परीक्षकों ने पाया कि एक विद्यार्थी ने परीक्षा शुरू होने के महज कुछ ही समय में पूरी उत्तर पुस्तिका लिख ली. परीक्षकों को जब इस पर शंका हुई तो उन्होंने उस छात्र की पुस्तिका को देखा और नकल के शातिर अंदाज को देखकर हैरान रह गए.
छात्र से की गई पूछताछ
परीक्षा केन्द्राध्यक्ष और कॉलेज के प्रिंसीपल को इसकी जानकारी दी गई. साथ ही नकल करने वाले छात्र को पकड़कर पूछा गया तो उसने हैरतअंगेज तरीके से नकल करने की बात बताई. समाजशास्त्र विषय के पेपर में नकल करने वाले छात्र ने बताया कि वो पहले की परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री कॉपी लेता था. उसे किसी तरह नजरें बचाकर घर ले जाता था. इस परीक्षा के पहले भी वो उत्तर पुस्तिका को घर ले गया था. वहां से अनुमानित और संभावित प्रश्नों के उत्तर अलग-अलग पन्नों में लिखकर लाया था.
नकलची छात्र ने बताई सारी कहानी
प्रश्न पत्र में आए प्रश्नों से उसके द्वारा लिखे गए उत्तर का मिलान होने पर वो मुख्य उत्तर पुस्तिका में उन पन्नों को लगाने की तैयारी में था. इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने जब कड़ाई से पूछताछ और कार्रवाई की तो उसने नकल करने की बात मान ली और पूरी कहानी बताई. परीक्षा केन्द्राध्यक्ष ने इस नकल प्रकरण के संदर्भ में कॉलेज प्रबंधन के साथ संत गहिरा गुरू यूनिवर्सिटी को भी अवगत कराया और छात्र के विरूद्ध नकल करने का मामला बनाया है. वहीं प्रबंधन ने यह भी बताया कि छात्र के खिलाफ थाने में भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
प्रबंधन ने परीक्षाओं को लेकर और की कड़ाई
पहले भी कॉलेज की परीक्षाओं में भी कई नकल के मामले सामने आ चुके हैं. इसी तरह वाणिज्य संकाय की परीक्षा में उड़नदस्ता दल ने छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा था. अब इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षाओं को लेकर और कड़ाई कर दी है. यही नहीं सप्लीमेंट्री उत्तरपुस्तिकाओं को लेकर सभी परीक्षक सचेत हो गए हैं. वहीं कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. एचएन दुबे ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है. शाम की शिफ्ट में हुई परीक्षाओं में छात्रों के जूते-मोजे भी चेक किए गए.
वहीं नकल करने वाले छात्र ने प्रबंधन को बताया कि वो अजय माला और गेसिंग पेपर से प्रश्नों का चयन कर उनके उत्तर लिखकर लाया था. गुरुवार को भी प्रश्नपत्र में उसके द्वारा लिखकर लाए गए उत्तरों में कई प्रश्न थे. वह उन्हें उत्तर पुस्तिका में लगा भी चुका था, लेकिन परीक्षकों को शक हुआ और उसकी जांच हुई तो उसकी सारी करतूत सामने आ गई.