Chhattisgarh: PM आवास योजना के पैसे से बाइक खरीदना चाहता था शख्स, पिता ने मना किया तो बुरी तरह पीटा
Surajpur: सूरजपुर के सलका गांव में बेटे द्वारा अपने पिता की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Surajpur News: आधुनिकता के इस युग में इच्छाएं और रुपयों की जरूरत लोगों के इतनी महत्वपूर्ण हो गई हैं कि लोग रिश्तों की मर्यादा तक ध्यान नहीं रखते . रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा ही मालवा सूरजपुर (Surajpur) जिले के सलका गांव में सामने आया है. यहां चंद रुपयों के लिए एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को अधमरा कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. वहीं मामले की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली थाना में रहने वाले वृद्ध सुरेश जायसवाल के अकाउंट में कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 26 हजार रूपये आए. इससे वो घर निर्माण करवाना चाहते थे. लेकिन उसके बेटे सतीश जायसवाल का कहना था कि रूपये मुझे दो दो. मैं अपने हिसाब से घर बनवाऊंगा. इस पर पिता ने कहा कि मेरे अकाउंट में रूपये आए हैं. मैं घर बनवा दूंगा. इस पर दोनों के बीच बातचीत विवाद में बदल गई.
बेटे ने की पिता की पिटाई
इसके बाद पहले कलयुगी बेटे सतीश ने पिता की हाथ मुक्के से पिटाई की . फिर लाठी डंडों से पिटाई कर अपने पिता का अधमरा कर दिया. इस दौरान पिता के कई अंगों से ब्लड निकलने लगा. जिसके बाद स्थानिय लोगों की मदद से उनको अस्पताल ले ज़ाया गया. फिर प्राथमिक इलाज के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पिता ने अपने ही कलयुगी बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी कलयुगी बेटा पीएमआवास के रुपयों से मोटर साइकिल खरीदना चाहता था. इसलिए उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया.
घर वाले बना रहे थे वीडियो
एक तरफ जहां अपने बूढ़े पिता पर बेटा लाठी डंडे बरसा रहा था. वहीं उसके घर के भीतर से ही परिवार का कोई सदस्य मोबाइल पर वीडियो बना रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि घर के सदस्य अगर वीडियो बनाने की जगह बीच बचाव करते, तो शायद पिता सुरेश जायसवाल इतनी बुरी तरह ज़ख़्मी ना होते. खैर आज के युग में लोग किसी हादसे या घटना का वीडियो बनाना ज़्यादा और जान बचाना कम पसंद करते हैं. उनको लगता है कि ऐसे वीडियो से सोशल मीडिया में उनके वाहवाही मिल सकती है.
सूरजपुर के सलका गांव में बेटे द्वारा अपने पिता की लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के मुताबिक पीएम आवास के लिए आई रकम बेटा लेना चाहता था. पिता के मना करने पर बेटे ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी. इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.