फिल्मी अंदाज में चोरों ने पेट्रोल पंप से 250 लीटर डीजल किया पार, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की करतूत
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के एक पेट्रोल पंप से कार में सवार चोरों ने बस और टैंकर से 250 लीटर डीजल चुराया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
Surajpur Stolen Petrol Pump: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लचर पुलिस व्यवस्था से बेखौफ हुए लग्जरी कार से पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां खड़ी टैंकर वाहन और बस के डीजल टैंक का ताला तोड़कर 250 लीटर डीजल लेकर चलते बने. पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में इन चोरों की करतूत कैद हो गई है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के चेन्द्रा मोड़ पर सुरेश कुमार गोयल के द्वारा कान्हा पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटी-बड़ी वाहनें खड़ी होती हैं.
बीती रात भी पेट्रोल पंप में यात्री बस क्रमांक सीसी 15 एबी 0822 व टैंकर क्रमांक सीजी 29 एई 1318 खड़ी थी. इसी बीच रात करीब 2.15 बजे भैयाथान की ओर से सफेद रंग के टॉप मॉडल न्यू ब्रेजा कार से चोर पेट्रोल पंप पहुंचे. जहां उन्होंने पहले वाहन से दो चक्कर लगा इधर-उधर देखा और जब उन्हें यकीन हो गया कि आसपास कोई नहीं है तब उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया.
फिल्मी स्टाइल में किया गया चोरी
पहले उन्होंने एक-एक कर बस और टैंकर वाहन का ताला तोड़ा और पाइप के सहारे अपने साथ रखे जरकिन में डीजल भरना शुरू किया. पूरा डीजल निकालने के बाद चोरों ने बड़ी सफाई के साथ डीजल को ब्रेजा कार में लोड किया और वहां से भैंसा मुंडा की ओर चले गये. फिल्मी स्टाइल में चोरी की यह वारदात पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि चोर पहले कार से पहुंचे और दो चक्कर लगाने के बाद कार से तीन चोर बाहर निकले और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से चल दिए.
पेट्रोल पंप के संचालक सुरेश कुमार ने पूरे मामले की शिकायत लिखित रूप से पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया है. उनका आरोप है कि वे करीब दो बार चेन्द्रा चौकी शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से चोरों का जल्द पकड़ने की मांग की है.
'चोरों में पुलिस के प्रति कोई खौफ नहीं है'
गौरतलब है कि जिले में चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है. इसके पूर्व भी कई बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. नागरिकों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है, जिसके कारण चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. चोरों में पुलिस के प्रति कोई खौफ नहीं है, जिससे वे ऐसे कार्यों में संलिप्त हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की रात्रि गश्ती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं कर रही है.
रात में चौकी में नहीं था एक भी पुलिसकर्मी
चोरी की जानकारी मिलने के बाद जब पेट्रोल पंप संचालक सुरेश कुमार अग्रवाल तड़के घटना की सूचना देने चेन्द्रा पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां कोई स्टाफ उपस्थित नहीं मिला. इसके कुछ देर बाद वे पुनः थाने गये मगर फिर भी उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. क्षेत्र में बढ़ते लगातार चोरी की घटना से जहां चोरों के हौसले बुलंद हैं. वहीं चोरी की इस घटना से रात्रि गस्ती की पोल खुलती नजर आ रही है.
लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रवासी दहशत में
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व में भी चेन्द्रा क्षेत्र में कई बार चोरियों की वारदात हो चुकी है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के गृह गांव के आसपास चोरियों की घटनाओं के साथ बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि दहशत के साथ चिंता में भी हैं. इस मामले को लेकर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने महिला बाल विकास मंत्री तथा स्थानीय विधायक लक्ष्मी रजवाड़े सहित पुलिस अधीक्षक से भी पुलिस की लापरवाही व निष्क्रियता की शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 12 नक्सली ढेर, 11 घंटे तक चला एनकाउंटर