छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. जिला मुख्यालय अम्बिकापुर (Ambikapur) में बीजेपी कार्यालय के बगल में निर्माणाधीन मकान के प्रथम तल में एक व्यक्ति की लाश मिली है, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है. आखिर किसने इस वारदात को अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होने की बात कह रही है. मामला अम्बिकापुर कोतवाली थानाक्षेत्र का है.


जांच शुरू हुई
दरअसल, शुक्रवार की सुबह कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद सीएसपी अखिलेश कौशिक और एफएसएल की टीम पहुंची, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी.


Surajpur News: SCEL के बंद खदान में कोयला चोरी के दौरान धंसी मिट्टी, दो ग्रामीण युवकों की दबकर मौत


सिर पर पत्थर से वार किया
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. इसके अलावा सिर पर पत्थर से वार किया गया है. मृतक की पहचान कृष्णा चौहान के रूप में की गई है. फिलहाल हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.


सीएसपी ने क्या बताया
सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि, सुबह कोतवाली थाना को सूचना मिला कि एक निर्माणाधीन मकान में फर्स्ट फ्लोर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. अब तक की जांच में मृतक की पहचान कृष्णा चौहान के रूप में हुई है लेकिन मामले की तस्दीक किया जाना बाकी है. हम आरोपी की तलाश में जुटे हुए है. अभी हत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. आरोपी को पकड़ने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. 


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून के पहले पड़ रही भीषण गर्मी, दो दिन में पारा 10 डिग्री तक चढ़ा