Ambikapur News: सरगुजा (Surguja) जिले के अम्बिकापुर (Ambikapur) शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं पर बकाया 33 करोड़ रुपये की वसूली को लेकर चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की है. इसमें 15 दिन की कार्रवाई में जहां 300 से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं, वहीं 81 लाख रुपये राजस्व की वसूली भी हुई है. कनेक्शन काटे जाने के बाद भी चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कोर्ट में परिवाद भी दायर किया जा रहा है.
अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं में बड़े बकायादारों की सूची में घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ता हैं. वहीं विद्युत विभाग द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शासकीय संस्थाओं में लगभग पांच-पांच करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की जानी है. विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने बताया कि इस अभियान में तीन जनवरी से हर दिन तीन से चार टीम कार्रवाई कर रही हैं, जिसके तहत बकायादार 50 से 60 उपभोक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. इस अभियान में हर रोज लगभग 15 से 20 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली उपयोग कर रहे हैं लोग
बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के बावजूद भी कई उपभोक्ता अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद विद्युत विभाग द्वारा अब कनेक्शन काटे गए उपभोक्ताओं की क्रॉस जांच भी की जा रही है, जिसमें 36 उपभोक्ता ऐसे मिले हैं जो कनेक्शन काटे जाने के बावजूद चोरी के बिजली का उपयोग कर रहे थे. मुख्य कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने कहा कि इन सभी 36 उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला तैयार कर कोर्ट में परिवाद पेश किया गया है.
साथ ही विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने कहा कि 33 करोड़ रुपये की बकाया देयक राशि को वसूलने के लिए शुरू किया गया अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि वो बिजली के बकाया राशि का भुगतान निर्धारित समय पर करें और बिजली चोरी का प्रयास न करें. अन्यथा उनके विरुद्ध कोर्ट में में केस दर्ज कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जगदलपुर विधायक किरण देव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार