Surguja News: बैंक परिसर में मधुमक्खियों का हमला, पेंशन लेने पहुंचे दिव्यांग बुजुर्ग की मौत; आधा दर्जन से ज्यादा घायल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई. मधुमख्खियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मधुमक्खियों के हमले से एक दिव्यांग वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध बैंक में पेंशन लेने गये हुए थे और लाइन में खड़े थे. इसी दौरान दोपहर के वक्त अचानक मधुमक्खियों का झुंड बैंक परिसर में खड़े लोगों पर टूट पड़ा. अचानक हुए हमले से बैंक परिसर में खड़े लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. लेकिन वृद्ध भागने में असमर्थ थे और मधुमख्खियों ने उसके शरीर पर कई जगह डंक मार दिया.
मधुमक्खियों के हमले में स्थानीय बीजेपी नेता समेत सात-आठ अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना मैनपाट इलाके के कमलेश्वरपुर स्टेट बैंक शाखा के पास की है. दरअसल, मैनपाट ब्लॉक के ग्राम बरिमा निवासी हीरा नाथ (65 वर्ष) पैरों से दिव्यांग हैं. जो अपनी नातिन के साथ कमलेश्वरपुर स्थित स्टेट बैंक शाखा में पेंशन लेने गये थे. इसी दौरान दोपहर करीब 12:30 बजे वह लाइन में खड़े थे. तब बैंक से सटे तिब्बतियों के आयुर्वेद अस्पताल में लगे मधुमक्खियों के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया.
जिससे मधुमक्खियां बिदक गयी और बैंक परिसर में खड़े लोगों पर अचानक हमला कर दिया. मधुमक्खियों से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे. जबकि वृद्ध दिव्यांग वृद्ध वहां से नहीं भाग पाये और मधुमक्खियों ने उसे कई जगहों पर डंक मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस दौरान मधुमक्खियों के हमले में दिव्यांग वृद्ध समेत सात-आठ अन्य लोग भी घायल हो गए. सभी को तत्काल कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में वृद्ध ने दम तोड़ दिया. जबकि अन्य घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि बैंक परिसर में जब लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. तब स्थानीय बीजेपी नेता रजनीश पाण्डेय, दिव्यांग वृद्ध को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने उन्हें भी डंक मार कर घायल कर दिया. बाद में उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अब उनकी हालत सामान्य है.
गौरतलब है कि मैनपाट सरगुजा जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है. जहां टाइगर पॉइंट, फॉरेस्ट ऑफिस, बौद्ध मंदिर सहित कई सार्वजनिक स्थल है. जहां मधुमक्खियों ने छत्ते लगा रखे हैं. लेकिन इन्हें हटाने के लिए प्रशासन द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं किया जा रहा है. जबकि इस क्षेत्र में आए दिन मधुमक्खियों के हमले से कोई न कोई घायल जरूर हो जाता है. ऐसे में मैनपाट घूमने जाने वालों के लिए हमेशा खतरा बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें: