Surguja News: पूर्व विधायक का दावा- क्षेत्र की जनता में बाटेंगे करोड़ों रुपये, लोगों से मांग रहे अकाउंट डिटेल
सरगुजा जिले में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे प्रोफेसर गोपाल राम के वादे से लोग हैरान हैं. कुछ लोगों ने गोपाल राम के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जमा कर दिया है.
Surguja News: सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे प्रोफेसर गोपाल राम की चर्चा देशभर में हो रही है. पूर्व विधायक गोपाल राम ने क्षेत्र की जनता को 20 हजार करोड़ रुपए बांटने का एलान किया है. धन पाने की लालच में पूर्व विधायक के पास लोग दस्तावेज जमा करने लगे हैं. लेकिन कुछ लोगों का सवाल है कि बिना वजह कोई इतनी बड़ी रकम क्यों बांटेगा?
पूर्व विधायक और बीजेपी नेता प्रोफेसर गोपाल राम सीतापुर क्षेत्र में लोगों के बैंक खाते में बड़ी रकम डालने की बात कह रहे हैं. प्रोफेसर गांव-गांव घूमकर लोगों के बैंक खाते की जानकारी लेने में जुटे हैं. पूर्व विधायक का कहना है कि उनके बैंक खाते में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रुपए मिलनेवाला है. रुपए मिल जाने पर लोगों के खाते में डाले जाएंगे.
पूर्व बीजेपी विधायक के दावे से शुरू हुई चर्चा
प्रोफेसर गोपाल राम के वादे से लोग हैरत में पड़ गए हैं और तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई है. कुछ लोगों ने प्रोफेसर गोपाल राम के पास राशन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जमा कर दिया है. दस्तावेज जमा करने के पीछे लोगों का मानना है घर के मुखिया को 2 लाख रुपए, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को एक लाख और 15 वर्ष से कम वाले लोगों को 50 हजार रुपये वादे के मुताबिक मिलेगा. अब तक 2 हजार से अधिक लोग पूर्व विधायक की बातों में आकर फार्म जमा कर चुके हैं. लेकिन कुछ लोगों ने पूर्व विधायक के वादे पर सवाल उठाया है.
20 हजार करोड़ रुपए बांटने का किया एलान
बहरहाल, पूर्व विधायक के दावे की सच्चाई आनेवाला वक्त बताएगा. मगर सीतापुर समेत अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अभियान से हड़कंप मचाया है. पूर्व विधायक के दावे पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और विपक्षी दल भी असमंजस की स्थिति में हैं. प्रदेश के खाद्य मंत्री और सीतापुर विधानसभा से वर्तमान विधायक अमरजीत भगत ने दावे पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि तरीके से 20 हजार करोड़ रुपए लोगों को मिलना खुशी की बात होगी. लेकिन लोगों को किसी तरीके की ठगी के शिकार होने से बचने का ध्यान भी रखना होगा.
पूर्व विधायक गोपाल राम ने बताया कि अभी भारत सहित पूर दुनिया में कोरोना संक्रमण फैला है. इस दौरान कई लोग स्वर्गवासी हो गए. उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम बनाया है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए आर्थिक मदद की जाए. हमने लोगों को फ्री में पैसा देने का निर्णय लिया है. हर परिवार से एक कार्यकर्ता होगा. कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपए देंगे और बाकी बचे हुए व्यस्कों को दिए जाएंगे. 16 साल से ऊपर के लोगों को एक एक लाख रुपए देने का प्लान बनाया है. 15 साल से नीचे के बच्चों को 50 हजार दिया जाएगा.