Surguja News: 'मंत्री टीएस सिंहदेव का इस्तीफा बघेल सरकार के खिलाफ आरोपपत्र', BJP नेता ने साधा निशाना
बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव का कहना है कि टीएस सिंहदेव पिछले 15 वर्षों से टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन जनता के प्रति कर्तव्य को भूलकर पद प्राप्ति की होड़ में हैं.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफा से राजनीति गरमा गई है. बीजेपी इस्तीफे की आड़ में मौके को गंवाना नहीं चाहती. सूबे की राजनीति के साथ सरगुजा संभाग में भी सियासी पारा चढ़ गया है. आज बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रेस वार्ता में राजनैतिक घटनाक्रम का जिक्र किया और बताया कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए बीजेपी आगामी सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव का इस्तीफा भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र है.
टीएस सिंहदेव के इस्तीफा को बीजेपी ने बनाया मुद्दा
बीजेपी प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव का कहना है कि टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दिया है और एक महत्वपूर्ण पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है. उस पत्र के आधार पर राजनैतिक परिस्थितियां निर्मित हुई हैं. पिछले 15 वर्षों से टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. लेकिन जनता के प्रति कर्तव्य को भूलकर पद प्राप्ति की होड़ में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएस सिंह सीएम बनने के लिए प्रयासरत हैं और टीएस सिंहदेव की कोशिश के नतीजे में सरगुजा की जनता को नुकसान हो रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि टीएस सिंहदेव का इस्तीफा पत्र अविश्वास का आरोप पत्र है. उस पत्र में मजदूर, जनजाति समाज, आवास विहीन गरीब परिवार की चिंता जताई गई है. कैबिनेट मंत्री होने के नाते प्राप्त अधिकार अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया गया. एक और आरोप है कि साजिश के तहत आंदोलन खड़ा किया गया था.
नैतिकता के आधार पर सीएम पद छोड़ें भूपेश बघेल
बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने मीडिया से चर्चा में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के एक विभाग से त्याग पत्र को सीधे तौर पर आरोप पत्र बताया. सोनी ने कहा कि पिछले तीन साल से विपक्ष की भूमिका में बीजेपी के आरोप को एक मंत्री ने आरोप पत्र के माध्यम से साबित कर दिया है. कल मंत्री का इस्तीफा पत्र पूरे प्रदेश और देश में वायरल हो रहा था और मुख्यमंत्री अभी तक पत्र नहीं मिलने की बात कह रहे थे. अब आरोप पत्र के आधार पर सीएम को पूरे मामले की जांच करानी चाहिए और नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अम्बिकापुर के बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह, अखिलेश सोनी, जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज और बीजेपी महामंत्री मौजूद रहे.