एक्सप्लोरर
Advertisement
Surguja Booster Dose: सरगुजा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, बिना बूस्टर डोज लगे ही जारी किया सर्टिफिकेट
Surguja Booster Dose: सरगुजा में स्वास्थ्य विभाग की मनमानी की कहानी समय-समय पर सामने आती रहती है, लेकिन जब मसला कोरोना वैक्सीनेशन का हो, तब जिम्मेदारों की लापरवाही आम लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है.
Surguja Booster Dose: छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है, लेकिन जिस स्वास्थ्य विभाग पर वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी है, वो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के पहले डोज से लेकर अभी तक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल इन दिनों जिला के कलेक्टर कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने में तेजी लाने को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन में तेजी लाने के बजाय फर्जी एसएमएस करके वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने में लगा है. इसे लेकर आम लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.
सरगुजा जिले में स्वास्थ्य विभाग की मनमानी की कहानी समय-समय पर सामने आती रहती है, लेकिन जब मसला कोरोना जैसे वैक्सीनेशन का हो, तब जिम्मेदारों की लापरवाही आम लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है. दरअसल आजकल आम लोगों को बूस्टर डोज लग रहा है. इसका लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक तरफ जहां जिले के दर्जनों स्थानों में कैंप लगाकर बूस्टर डोज के लिए वैक्सीनेशन कर रहे हैं तो वहीं बड़े अधिकारियों के इशारे पर स्वास्थ्य विभाग के ही कुछ लोग आम लोगों के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर ये जानकारी दे रहे हैं कि उनको फलाना केंद्र मे इस समय में बूस्टर डोज लग गया है.
लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
इसके साथ ही लोगों को तीनों डोज का सर्टिफिकेट भी मिल जा रहा है, जबकि उन लोगों को बूस्टर डोज लगा ही नहीं है. दरअसल शासन और प्रशासन के सामने टार्गेट पूरा कर अपना नंबर बढ़ाने की होड़ में ये बेईमानी की जा रही है, जो आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. सीएमएचओ कार्यालय की निगरानी में जारी वैक्सिनेशन प्रोग्राम के तहत ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. दरअसल कोरोना के पहले और दूसरे डोज में भी सत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने की होड़ में ऐसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Raipur News: CM बघेल ने मोदी सरकार पर बोला हमला कहा- दही, पनीर पर GST लगाकर जीना दूभर कर दिया
विवाद होने पर ऐसे झाड़ लेते थे पलड़ा
इस समय जिन लोगों ने डर कर या किसी दूसरे वजह से वैक्सीन नहीं लगवाया था या किसी तरह पहला डोज लगवा लिया था, उनको भी एसएमएस के जरिए ये जानकारी दे दी गई थी कि आपको कोरोना का टीका लग गया है. इतना ही नहीं ऐसे लोग जिनके बिना टीका लगाए मैसेज भेज दिया गया था, वो जब टीकाकरण केंद्र में पहुंचते थे तो पहले उन्हें ये कह दिया जाता था कि आपको टीका लग गया है. जब विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थ तो फिर वहां के लोग ऑनलाइन इंट्री में गड़बड़ी की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेते थे.
सीएमएचओ ने दी ये सफाई
इस बार बूस्टर डोज के दौरान भी कमोबेश ऐसा ही हो रहा है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को होने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया का कहना है कि एक दो लोगों का और मैसेज आया है. इसकी जांच कराएंगे. उन्होंने बताया कि किसी के मोबाइल नंबर में अंत के 70 है, ऐसे में उसकी जगह में 80 आ गया तो उनको चला जाएगा. इसमें हमें कोई बेनिफिट नहीं है. 8 लाख लोगों को लगाना है. अब तक 70 हजार नहीं लगा है. इसमें हमारा कोई टारगेट नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग वैक्सीन लगवा लें. 75 दिन का अवधि मिला है. शहरी क्षेत्र में 15 जगह वैक्सीन लगाया जा रहा है. प्राइवेट क्षेत्र को भी दे दिया गया है. अब इतने लोग लगा रहे हैं, इस काम में प्राइवेट लोग, स्कूल के टीचर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगे हुए हैं तो हो सकता है, कुछ हुआ होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion