Surguja News: संत गहिरा यूनिवर्सिटी में फिर से होगी B.Sc फस्ट ईयर की अंग्रेजी परीक्षा? जान लें नई तारीख
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय (SGGU) बोनस अंक नहीं देने का फैसला लिया है. बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा रद्द होने के बाद नयी तारीख जारी की गयी है. अंग्रेजी की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आये थे.
![Surguja News: संत गहिरा यूनिवर्सिटी में फिर से होगी B.Sc फस्ट ईयर की अंग्रेजी परीक्षा? जान लें नई तारीख Surguja bsc first year english exam in Sant Gahira Guru University will be held on 11 May ANN Surguja News: संत गहिरा यूनिवर्सिटी में फिर से होगी B.Sc फस्ट ईयर की अंग्रेजी परीक्षा? जान लें नई तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/27/a0ec6b17b3e3ee21a3ad75cd7f88e0b51714231138012211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surguja News: संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय (SGGU) प्रबंधन ने परीक्षा में बोनस अंक की मांग को खारिज कर दिया है. 26 अप्रैल को जारी अधिसूचना के मुताबिक अंग्रेजी की परीक्षा फिर से ली जायेगी. बीएससी प्रथम वर्ष के अंग्रेजी पेपर में तीन यूनिट का प्रश्न सिलेबस से बाहर आने पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया. विश्वविद्यालय के कुल सचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 11 मई को प्रातः 7 से 10 बजे तक बीएससी अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. बीएससी प्रथम वर्ष की अंग्रेजी परीक्षा लगभग 13 हजार विद्यार्थी देंगे.
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न
विशेषज्ञ समिति की तरफ से विश्वविद्यालय प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच यूनिट में कुल 75 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. एक, तीन और पांच यूनिट के प्रश्न ऑउट ऑफ सिलेबस थे. लगभग 45 अंक के गलत प्रश्न होने की वजह से छात्रों बोनस अंक दिया जाना संभव नहीं है. इसलिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा में लगभग 13 हजार छात्र शामिल हुए थे. बीएससी अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोबारा ली जायेगी.
बोनस अंक की मांग खारिज, दोबारा परीक्षा किया एलान
गौरतलब है कि बीएससी अंग्रेजी विषय की परीक्षा 18 मार्च को हुई थी. आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने के कारण विश्विद्यालय प्रबंधन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा रद्द होने के बाद छात्र बोनस अंक की मांग कर रहे थे. विश्वविद्यालय के कुल सचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि गलत प्रश्न तैयार करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. जिम्मेदारी तय करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस तरह की गलती क्षमा योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)