Bus Accident in Surguja: सरगुजा सड़क हादसे में दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसा बस के पलट जाने की वजह से हुआ. बारातियों से भरी बस बेकाबू होकर बीती रात अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे 43 पर हादसे का शिकार हो गई. बस हादसे में 6 लोग घायल हो गए और दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. एक घायल बाराती ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनास्थल पर नेशनल हाईवे का काम चल रहा है.


बस हादसे में दो बच्चों समेत 3 की मौत, 8 बाराती घायल


हादसे की खबर मिलते ही सरगुजा पुलिस, एसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. आधा दर्जन से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत से विवाह की खुशियां मातम में बदल गई. बताया जा रहा है कि बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकिलमा से सोमवार को बारातियों की स्कूल बस दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ादमाली गई थी. विवाह समारोह के बाद रात करीब 12 बजे 25 बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी. बस अम्बिकापुर-रायगढ़ एनएच पर ग्राम लालमाटी के पास पहुंची. लेकिन निर्माणाधीन उबड़-खाबड़ सड़क पर अचानक बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में ग्राम सायर राई निवासी 3 वर्षीय राजेंद्र और ग्राम सखौली नवापारा दरिमा की 15 वर्षीय भारती की मौके पर ही मौत हो गई. बस में सवार 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए.


Chhattisgarh News: पुरानी पेंशन योजना की क्यों मांग कर रहे हैं शासकीय कर्मचारी, जानिए पूरा गणित


ड्राइवर ने लापरवाही पर बारातियों की सलाह को टाला


इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती 50 वर्षीय ग्राम सायर राई निवासी जीवन मिंज ने दम तोड़ दिया. हादसे में घायल एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस पलटने की खबर मिलते ही एसपी अमित तुकाराम कांबले, एएसपी विवेक शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारियों ने बचाव राहत का काम चलाया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और डायल 112 की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया.


बताया गया कि बस रघुनाथपुर क्षेत्र में संचालित एक स्कूल से किराए पर ली गई थी. हादसे के बाद बस का चालक भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था. बीच-बीच में स्टेयरिंग छोड़कर मस्ती भी कर रहा था. बस में सवार बारातियों ने लापरवाही पर टोका भी, लेकिन उसने बात नहीं मानी. इसी बीच बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. 


Chhattisgarh News: कांग्रेस की मांग पर फिर से खुलेगी मुन्नीबाई केस की फाइल, जानिए क्या है पूरा मामला