Surguja के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कभी अव्यवस्थाओं का था बोलबाला, अब बदल रही तस्वीर
अस्पताल अधीक्षक और मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता से सरगुजा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की तस्वीर बदल रही है. इलाज के लिए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से प्रबंधन फीडबैक भी ले रहा है.
Biggest Government Hospital in Surguja: सरगुजा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की तस्वीर बदल रही है. अस्पताल अव्यवस्थाओं के कारण हमेशा सुर्खियों में रहता था लेकिन अब अस्पताल अधीक्षक और मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता से बदलाव आ रहा है. अस्पताल में साफ सफाई, वार्डों में व्यवस्था, डॉक्टर्स, नर्स के ड्यूटी समय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इलाज के लिए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से प्रबंधन फीडबैक भी ले रहा है. फीडबैक में अब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं.
बदल रही है सरगुजा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की तस्वीर
सरगुजा जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व अव्यवस्था का आलम था. डॉक्टरों, नर्सों पर मरीजों और परिजनों से दुर्व्यवहार के आरोप लग रहे थे. अस्पताल में साफ सफाई पर भी प्रश्न चिन्ह उठते रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. अस्पताल की मैनेजमेंट कमेटी कमियों पर नजर रख रही है. वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कमियों को दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है.
गुरुवार की रात करीब 12 बजे से 2:30 बजे तक अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह और मैनेजमेंट कमेटी ने रात्रिकालीन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों की व्यवस्था और साफ सफाई बेहतर पाई गई. डॉक्टर्स, नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए. पीएनसी वार्ड में पुरुष तीमारदारों के पाए जाने पर रात में ही मंगल भवन सोने के लिए भेजा गया. गार्ड को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद पुरुष तीमारदारों को मंगल भवन पहुंचा जाए और महिला मरीजों के साथ केवल महिला परिजन ही रहें.
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह ने आपातकालीन एवं एक्सरे कक्ष में मौजूद स्टॉफ को निर्देशित ड्यूटी और बेहतर तरीके से करने की हिदायत की. अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी पूछा गया कि बुलाने पर डॉक्टर और स्टॉफ नर्स आते है कि नहीं? मरीजों ने बताया गया कि आते हैं और बात सुनते हैं. निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर लखन सिंह के साथ सलाहकार डॉक्टर प्रियंका कुरील, सिस्टर प्रिया, छोटे लाल शर्मा और राजेंद्र उपस्थित रहे. गौरतलब है कि अस्पताल प्रबंधन लगातार रात्रिकालीन निरीक्षण कर रहा है ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सके.
मरीज अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था से नजर आए संतुष्ट
अस्पताल सलाहकार डॉक्टर प्रियंका कुरील ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन लगातार निरीक्षण करता है. इसी क्रम में कल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान देखा गया की अस्पताल में सफाई है या नहीं. डॉक्टर और नर्स उपस्थित हैं या नहीं. सब अच्छे से काम कर रहे हैं या नहीं. अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया गया. सभी मरीज अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.