Mainpat Mahotsav 2023: छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में मंगलवार को "मैनपाट महोत्सव" का आगाज हो गया है. सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मैनपाट के रोखापार जलाशय के पास कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पहले दिन छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग नितिन दुबे, पद्मश्री अनुज शर्मा ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर हजारों की संख्या में शामिल दर्शकों का मनोरंजन किया.


वहीं आज यानी बुधवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मैनपाट महोत्सव में शिरकत करेंगे और कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी. महोत्सव कार्यक्रम में पहले दिन 10 हजार की संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही. वहीं आज पवन सिंह के आगमन को लेकर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए महोत्सव स्थल पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 


मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में 15 फरवरी को मशहूर भोजपुरी गायक पवन सिंह व इंडियन कॉमेडियन सुनिल पाल धूम मचाएंगे. कार्यक्रम में बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरू साहू व जशमीत कौर, लिटिल चैंप गायक प्रियांशु मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, क्लासिकल डांसर रित्विका बनर्जी, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत लोरिक चंदा, गायक चंदन दास ब्रजेष बैण्ड एवं पियानों वादन रजी मोहम्मद के द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही संत युनीन हाई स्कूल बोदा के बच्चों द्वारा भरतनाट्यम, केजीवीवी द्वारा राजस्थानी डांस, एकलव्य विद्यालय मैनपाट द्वारा करमा एवं मिक्स नृत्य, सेजस हिन्दी मीडिएम नर्मदापुर द्वारा राजी परता राजी एवं करमा नृत्य सुभ्रांषु तिवारी द्वारा फिल्मी गीत, सेजस बतौली द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, विवेकानंद स्कूल द्वारा नृत्य, कन्या शिक्षा परिसर द्वारा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.


लोकार्पण एवं शिलान्यास भी हुआ


बता दें कि 14 से 15 फरवरी तक तीन दिनों तक चलने वाले मैनपाट महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ सरगुजा जिले में 78 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्य अतिथि नगरिया एवं प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया द्वारा किया गया, जिसमें 5 करोड़ रुपए के 31 कार्यों का लोकार्पण एवं 73 करोड़ रुपए के 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है. इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 370 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे, जिन्हें अतिथियों ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. 


प्रभारी मंत्री शिवकुमार ने क्या कहा


इधर मैनपाट महोत्सव में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष यानी बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस तरह से बरसात के दिनों में मेढक निकलता है, उसी तरह 4 साल चुनाव के समय निकल कर बीजेपी के लोग हल्ला कर रहे है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनेगी और 2024 में भी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से भारी बहुमत के साथ जीतेंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.


वहीं प्रदेश में नए राज्यपाल को बदले जाने के बाद प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम तो यही उम्मीद करेंगे कि आरक्षण को लेकर जो विशेष सत्र लाकर विधेयक पास हुआ है उस पर राज्यपाल अपने हस्ताक्षर कर दें, जिससे छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति सहित ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण मिले और छत्तीसगढ़ के युवाओं को जल्द नौकरी मिले.


Chhattisgarh News: एजुकेशन मिनिस्टर के क्षेत्र में बदहाल शिक्षा व्यवस्था, शराब के नशे में झूमता हुआ स्कूल आता है टीचर