Ambikapur News: बेतहाशा ठंड को देखते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरगुजा (Surguja) कलेक्टर ने छात्र हित में एक बड़ा फैसला लिया है. पिछले तीन दिनों से सरगुजा संभाग में ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी (School Closed) घोषित कर दी है. कलेक्टर का ये आदेश सरगुजा जिले के सभी निजी और शासकीय संस्थाओं को मानना अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन के इस फैसले के बाद अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है.
शीतलहर का प्रकोप
सरगुजा जिले का मौसम पिछले तीन दिन से किसी हिल स्टेशन की तरह हो गया है. नए साल की शुरुआत से ही सरगुजा के मौसम ने इस कदर करवट ली है कि स्टूडेंट्स और उनके अभिवावकों की मुश्किलें बढ़ी हुईं थीं. पिछले तीन दिनों से सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हो रही है. आज तीसरे दिन की रात से ही कोहरा खेत, खलिहानों और शहरी इलाकों में रहा. जब सुबह हुई तो विजिबिलिटी शून्य के आस पास थी. इतना ही नहीं दोपहर जब कोहरा थोड़ा कम हुआ तो शीत लहर के प्रकोप ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.
7 जनवरी तक छुट्टी
हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच बहुत से ऐसे अभिवावक थे जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से गुरेज करने लगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में मौसम की वजह से कई स्कूलों में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस भी घटने लगी थी. बच्चों की तबियत का ख्याल रखते हुए पैरेंट्स बच्चों को घर में ही रोकना उचित समझ रहे थे. हालांकि इसी बीच सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने ठंड को देखते हुए छुट्टी करने का फैसला ले लिया है. कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अब जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी का फैसला लिया गया है.
क्या है आदेश
सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाई स्कूल/उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 07.01.2023 दिन शनिवार तक अवकाश घोषित किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.