Surguja Latest News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट-रायगढ़ सरहदी इलाके में कापू जाने वाले रास्ते में जलती हुई एक कार और उसमें जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने गुरुवार की सुबह मैनपाट पुलिस और रायगढ़ जिले कापू पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दोनों थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. कार और उसमें मिली लाश किसकी है, इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद कार सहित शव जला दिया है.


दरअसल, गुरुवार की सुबह मैनपाट से कापू जाने वाले रास्ते से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान पहाड़ी पर उन्हें एक पूरी तरह जली हुई कार दिखाई दी. कार से धुआं निकल रहा था. जब लोग कार के करीब पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, जो पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था. जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था.




इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर और रायगढ़ जिले के कापू थाने में दी. सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.


आखिरकार और कार में जली हुई लाश किसकी है


फिलहाल, पुलिस की अब तक की जांच में ये पता नहीं चल सका है कि आखिर कार व कार में जली हुई लाश किसकी है. कार का नंबर भी जल गया है, जिससे पुलिस को पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है. वहीं हादसे में भी कार के जलने की आशंका व्यक्त है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.


धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे कापू पुलिस को सूचना मिली कि मैनपाट और कापू के सरहदी क्षेत्र में घाट पर एक गाड़ी खड़ी है, जो जल रही है. करीब से जाकर देखने पर गाड़ी में पीछे एक शव संदिग्ध स्थिति में दिख रहा है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. कापू थाना के साथ धरमजयगढ़ की टीम भी घटनास्थल पर है. मैनपाट पुलिस के स्टॉफ से भी सहयोग ले रहे हैं. जांच कार्रवाई को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. एसडीओपी मिश्रा ने आगे बताया कि हमारा पहला प्रयास है कि कार और मृत व्यक्ति की पहचान कर लें. जिससे जांच को गति मिलेगी.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव साल 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं? खुद बयां कर दी ये सच्चाई