Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले के उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही के आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया है जबकि नर्स का तबादला कर दिया गया है. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में मंगलवार की रात प्रसव पीड़ित महिला को एडमिट कराया गया था. इस दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत पर परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर और नर्स लापरवाही का आरोप लगाया था.
व्यापारी संघ ने की थी कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर व्यापारी संघ ने डॉक्टर और नर्स के निलंबन की मांग की थी. व्यापारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था. 15 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.
सीएमएचओ ने विभाग को भेजा था पत्र
चिकित्सक के नदारद रहने और नर्स की लापरवाही के कारण जन्म से पूर्व शिशु की मृत्यु हो जाने के मामले में संयुक्त संचालक और सीएमएचओ सरगुजा द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था.
डॉक्टर निलंबित, नर्स का ट्रांसफर
अवर सचिव ने आदेश जारी कर कार्रवाई की है. उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में नवजात की मौत मामले में लापरवाह चिकित्सक डॉक्टर संजीव तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं संयुक्त संचालक सरगुजा स्वास्थ्य विभाग ने नर्स नीता मिंज को केदमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया है.
आए दिन लापरवाही का आरोप
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र में आए दिन स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगता रहा है. शिकायतों के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन में सुधार नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: