Surguja News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खाद्य मंत्री ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत, कहा- ग्रामीणों को मिल रहा खेल का मंच
Chhattisgarh Olympic: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में शिरकत की. इस खेल में ग्रामीण महिला-पुरुष भाग लेकर खेल का हिस्सा बन रहे हैं.
![Surguja News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खाद्य मंत्री ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत, कहा- ग्रामीणों को मिल रहा खेल का मंच Surguja Chhattisgarh Food Minister Amarjeet Bhagat dance fiercely in rural sports competition ANN Surguja News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खाद्य मंत्री ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत, कहा- ग्रामीणों को मिल रहा खेल का मंच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/7a350e707a772fe4ef3e0dc9c66e7b391666417700155449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम मची हुई है. ग्रामीण अंचलों में हर उम्र के लोग खो-खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा सहित अन्य पारंपरिक खेलों में अपना जौहर दिखा रहे हैं. इसी क्रम में सरगुजा जिले से छतीसगढ़िया ओलंपिक की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत की और मांदर (सरगुजा का पारंपरिक वाद्य यंत्र) की थाप पर झूमने लगे.
मांदर की थाप पर झूमे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करमा
दरअसल, राजीव युवा मितान क्लब द्वारा जिले के सीतापुर इलाके में हाईस्कूल मैदान वंदना में आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विधायक और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करमा नर्तक मंडली संग मांदर की थाप पर खूब झूमे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना को विकसित करने पूरे प्रदेश में छतीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण महिला-पुरुष प्रतिभागी बनकर हिस्सा ले रहे हैं और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे आपस मे भाईचारे के साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ती है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी में अनोखी परंपरा, दिवाली ही नहीं, हर त्योहार मनाया जाता है एक सप्ताह पहले
मंत्री ने दिया पुरस्कार
जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत कोट, बन्दना, उड़मकेला, काराबेल की टीम शामिल हुई. जहां चारों टीमो के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर लंबी दौड़ जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंत में खाद्य मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गणेश प्रसाद सोनी, कृष्ण मनोहर पैकरा, सबल दास, रोहिदास पैंकरा, बीडीसी लेहरू राम पैंकरा, रामकुमार, सरपंच कार्तिक राम, फिलोमिना मिंज, नोडल अधिकारी अभिजीत बख्शी, प्राचार्य बनवारी भगत, दिलीप सिन्हा, राजीव युवा मितान क्लब से लक्की सोनी, रीना सिंह, निरंजन तिर्की, रूपेश कुजूर समेत काफी संख्या में खिलाड़ी करमा नर्तक मंडली और दर्शक उपस्थित रहे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)