Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बवाल मच गया है. जिले के बतौली ब्लॉक के लगभग 1000 स्कूली छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे-43 पर चक्का जाम कर दिया. बच्चों के चक्का जाम की वजह से नेशनल हाइवे-43 रोड करीब 3 घंटे तक जाम रहा. छात्र-छात्राएं यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर हिंदी मीडियम को बंद कर दिया जाएगा तो हम कहां जाएंगे?


जमकर हुई नारेबाजी
सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 30 किलोमीटर दूर बतौली ब्लॉक के करीब 1000 छात्र-छात्राएं शांतिपारा चौक के पास आकर नेशनल हाइवे-43 सड़क पर बैठ गए. इन बच्चों का स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से है. मगर छात्र-छात्राएं स्कूल जाने के बजाए सड़क पर ही आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. धीरे-धीरे प्रदर्शन में बच्चों के परिजन भी शामिल हो गए और उन्होंने भी बैनर पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बच्चों की मांग को जायज मानते हुए चक्काजाम का समर्थन बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी किया. 


क्या कहना है छात्र-छात्राओं का
शांतिपारा के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत 9वीं से 12वीं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रशासन और सरकार हमारे स्कूल को हटाकर अंग्रेजी स्कूल खोलने जा रही है. ऐसे में हम कहां जाएंगे? पहले तो स्कूल के एक छोटे से हिस्से में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाया जा रहा था. धीरे-धीरे हमारे स्कूल के और कमरों को भी ले लिया गया है. इस इलाके में ज्यादातर गरीब बच्चे हैं. वे सरकारी स्कूल में ही पढ़ सकते हैं. ऐसे में इंग्लिश मीडियम में जाएंगे तो उनके खर्चे भी और बढ़ेंगे. इसलिए हमारी मांग है कि यहां इंग्लिश मीडियम स्कूल नहीं खोला जाना चाहिए. इंग्लिश स्कूल का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी कि जबतक कलेक्टर हमारे पास नहीं आएंगे तब तक हम सड़क से नहीं उठेंगे. 


एसडीएम ने क्या कहा
इधर चक्काजाम की सूचना पर मौके पर सीतापुर एसडीएम और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. वे बच्चों को समझाने में जुटे थे. इस संबंध में सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो ने बताया कि बच्चों की मांग है कि यहां जो हाईस्कूल हिंदी मीडियम स्कूल है. जहां आत्मानंद स्कूल भी खोला जा रहा है.  इसे लेकर बच्चों में ये संदेह है कि अगर आत्मानंद स्कूल खुल जायेगा तो उनका हिंदी मीडियम स्कूल बंद हो जाएगा. शासन का ऐसा कोई निर्देश नहीं है. हिंदी मीडियम स्कूल यथावत रहेंगे. अभी उसमें आत्मानंद स्कूल संचालित करने का आदेश हुआ है तो हिंदी मीडियम स्कूल बंद नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप


Chhattisgarh News: कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को छत्तीसगढ़ शासन कर चुका है 96 करोड़ से ज्यादा का भुगतान