Surguja News: सरगुजा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से ड्राइवर की मौत, क्लीनर की हालत बेहद गंभीर
Surguja Road Accident: दुर्घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और क्लीनर उसमें फंस गया. पुलिस ने केबिन में फंसे क्लीनर को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में नेशनल हाईवे पर हादसा (Road Accident) हो गया. गुरुवार की देर रात एनएच-130 अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग (Ambikapur-Bilaspur Road) पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका. हादसे में घायल क्लीनर की हालत बेहद गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लखनपुर थानाक्षेत्र के कुंवरपुर जलाशय के पास की है.
नियंत्रण खोने से हादसा
जानकारी के मुताबिक, ट्रक बलौदाबाजार से सीमेंट लोड कर उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहा था. ट्रक में ड्राइवर निकेश पटेल और क्लीनर अविनाश शरण सवार थे. ये लोग जैसे ही सरगुजा नेशनल हाईवे 130 पर कुंवरपुर जलाशय के टर्निंग के पास पहुंचे तो ट्रक पलटकर दुर्घटना का शिकार हो गया. बता दें कि यहां सड़क निर्माण का काम लंबे समय से हो रहा है जिसके कारण सड़क बेहद खराब है. इसके बावजूद यहां कोई संकेतक तक नहीं लगाया गया है. ट्रक तेज रफ्तार में था और खराब सड़क पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से हादसा हुआ.
सिंगरौली जिले का था ड्राइवर
इस दुर्घटना में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और क्लीनर उसी में फंस गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे क्लीनर अविनाश शरण को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. एएसआई अरुण गुप्ता ने बताया कि ट्रक का चालक मृतक निकेश पटेल मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का निवासी था. उसके परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है. परिजन वहां से छत्तीसगढ़ के लिए निकल गए हैं.
नहीं लगाया गया है संकेतक
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-130 अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग का निर्माण लंबे समय से चल रहा है. इस निर्माणाधीन सड़क पर संकेतक नहीं लगाए गए हैं जिससे आए दिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा संकेतक नहीं लगाया जा रहा है. इसके चलते यहां से गुजर रही तेज रफ्तार गाड़ियां अपना नियंत्रण खो बैठती हैं और हादसे का शिकार हो जाती हैं.