Surguja News: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF ने 7 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया शव
Surguja: युवक पानी में तैरते हुए गहराई की ओर पहुंच गया और डूबने लगा. दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से उसके पास कोई पहुंच नहीं सका और वह डूब गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद युवक का शव नदी के अंदर ही डूबा रहा गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस (Surguja Police) ने एसडीआरएफ (SDRF) की मदद ली और एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को ढूंढ निकाला और नदी से बाहर ले आए. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है. घटना दरिमा थाना इलाके की है.
तैरते हुए चला गया गहराई में
दरअसल, मृतक सोनू मिया झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले का रहने वाला था जो वर्तमान में अम्बिकापुर (Ambikapur) के नवागढ़ में किराए के घर में रहकर डेटिंग का कार्य करता था. सोनू आज सुबह अपने 4 दोस्तों के साथ घुनघुट्टा नदी में नहाने गया था. सभी दोस्त नदी में साथ मिलकर नहा रहे थे. इस दौरान सोनू पानी में तैरते हुए गहराई की ओर पहुंच गया और डूबने लगा. ये सब देखकर सोनू के साथ में आए दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से उसके पास कोई पहुंच नहीं सका और वह डूब गया. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
सात घंटे चला सर्च ऑपरेशन
इसके बाद सोनू के दोस्तों ने दरिमा पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया. एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने लगभग 7 घंटे तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद सोनू के शव को ढूंढ निकाला गया. सीएसपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5 दोस्त नदी में नहाने के लिए गए हुए थे. नदी में नहाने के दौरान सोनू मिया ऊर्फ अबुल कलाम की पानी में डूबने से मौत हो गई. मृतक मूलतः झारखंड के लातेहार का रहने वाला था. शव को बरामद कर लिया गया है. वहीं थाना दरिमा में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.
Bastar News: शाम होते ही जगदलपुर में गैंगवार और गुंडागर्दी, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल