(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Puja 2022: सरगुजा में छठ पर्व के लिए सजाए जा रहे जलाशय, स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
28 अक्टूबर को नहान खान के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ आरंभ होगा. वहीं 29 अक्टूबर को खीर भोजन, घाट बंधान का अनुष्ठान करने के बाद 30 अक्टूबर को अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
Ambikapur News: दीपोत्सव के बाद सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजन की तैयारी समूचे सरगुजा (Sarguja) जिले में जोर शोर से शुरू हो गई है. दो साल बाद कोरोना संकट से उबरने के बाद छठ पर्व को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. छठ पर्व को लेकर घरों में मेहमानों, परिवार के अन्य सदस्यों के घर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अम्बिकापुर और आसपास के छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने तैयारियों के संबंध में छठ घाट की व्यवस्था मे लगे लोगों से चर्चा की और जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने शंकरघाट के छठ घाट के विस्तार के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व पार्षद विजय सोनी उपस्थित रहे.
वहीं तालाबों, जलाशयों की साफ सफाई करने के साथ गन्ने का मंडप सजाने व रात्रि जागरण करते हुए पूजा अर्चना करने के लिए आकर्षक पंडाल भी लगाए जा रहे है. आयोजन समितियों के द्वारा रात्रि जागरण के लिए आर्केस्टा, संगीत संध्या की भी तैयारी की जा रही है.
28 से छठ महापर्व शुरू
28 अक्टूबर को नहान खान के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ आरंभ होगा. वहीं 29 अक्टूबर को खीर भोजन, घाट बंधान का अनुष्ठान करने के बाद 30 अक्टूबर को अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा. वहीं 31 अक्टूबर को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दे हवन पूर्णाहुति के साथ समापन होगा. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के अलावा लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, बतौली, सीतापुर, मैनपाट विकासखंड में भी छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है.
इन घाटों की हो रही साफ-सफाई
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी छठ पर्व को लेकर उल्लास है. श्याम घुनघुट्टा जलाशय, मौलवी बांध, शंकरघाट, बिशुनपुर तालाब, जेल तालाब, देवान तालाब, केनाबांध, शिवाधारी तालाब, करसू नाला, मैरिन ड्राइव, भाथूपारा तालाब सहित अन्य जलाशयों में विभिन्न समाजसेवी संगठनों व सेवाभावी लोगों के द्वारा साफ सफाई की जा रही है. आयोजन समितियों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट पंडाल लगाने के साथ ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की भी तैयारी की जा रही है. छठ पर्व के लिए शहर सहित विकासखंड मुख्यालयों में जगह-जगह सूप सहित पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गई है. छठ व्रत के लिए श्रद्धालु जन पूजन सामग्रियों की खरीददारी भी कर रही हैं. बाजार में छठ गीतों की धुन भी माहौल को भक्तिमय कर रही है.