Surguja News: टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, लघु और सीमांत किसानों की धान खरीदी के दिए निर्देश
Chhattisgarh: कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी उपार्जन केंद्र में कोई भी समस्या होगी तो उसके लिए नोडल अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे. कोयला, रेत खदानों, कोल डीपो में दबिश देकर कार्रवाई की बता कही.
![Surguja News: टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, लघु और सीमांत किसानों की धान खरीदी के दिए निर्देश Surguja collector in TL meeting instructions given for paddy purchase small and marginal farmers chhattisgarh ann Surguja News: टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, लघु और सीमांत किसानों की धान खरीदी के दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/a270fbfc567fd32d0c378badad27d37f1671556654384561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को टाइम लिमिट की बैठक में अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए दिसंबर महीने के आखरी तक सभी पंजीकृत लघु और सीमांत किसानों से धान खरीदी पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित शिविरों में सेटलमेंट के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर निर्देश जारी किया. उन्होंने सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (SLR) और कम प्रगति के कारण मैनपाट के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) और सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (ABEO) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीएल बैठक में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि हर धान खरीदी केंद्र में पंजीकृत लघु और सीमांत किसानों की संख्या और दीर्घ किसानों की संख्या के अनुपात में टोकन जारी करें. अब प्रतिदिन खरीदी लिमिट बढ़ा दी गई है इसलिए टोकन भी उसी के अनुसार जारी करें. नये साल में कोई भी लघु और सीमांत किसान धान बेचने के लिए शेष नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी उपार्जन केंद्र में कोई भी समस्या होगी तो उसके लिए नोडल अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे.
कलेक्टर ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी उपार्जन केंद्र में बारदानों की उपलब्धता और जरूरत का आकलन कर लें और उसके अनुसार पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. उपार्जन केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाएं, किसी भी केंद्र में जाम की स्थिति न हो. उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में पड़े पुराने बारदानों का उठाव मिलर्स से शीघ्र कराने और उठाव न करने वाले मिलर्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
अवैध उत्खनन पर करें कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने अवैध कोयला, रेत और मुरूम उत्खनन पर एसडीएम, तहसीलदार और खनिज अधिकारी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोयला, रेत खदानों और कोल डीपो में दबिश देकर कार्रवाई करें. इसी प्रकार निर्माण विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेकेदारों के द्वारा बिना अनुमति के परिवहन पर भी सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल मेडिकल बोर्ड
श्रवण बाधित, सिकलसेल से पीड़ित और मानसिक मंदता वाले बच्चों के मेडिकल जांच और मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए जिला अस्पताल में हर शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में मेडिकल बोर्ड की टीम और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. शिविर में दिव्यांगों की परीक्षण के बाद आवश्यक उपकरण प्रदान की जाएगी और यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन भी अपलोड किए जाएंगे.
कलेक्टर ने विशेष शिविर के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए. टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.
Surajpur News: सूरजपुर में हाथियों ने ढहाये घर, अनाज किया चट; ग्रामीणों में दहशत का माहौल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)