Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार की रात 11:30 बजे तक करीब साढ़े सात घंटे तक मैराथन बैठक ली. बैठक में राजस्व, नगर निगम, वन, कृषि और लोक निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्धारित तय समय में काम पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने खाद बीज की उपलब्धता पर सही जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर उप संचालक कृषि (डीडी एग्रीकल्चर) के वेतन रोकने के निर्देश दिए.


31 जुलाई तक ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश


कलेक्टर ने कहा कि किसानों को जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. कृषि विभाग, सहकारी समिति और जिला विपणन अधिकारी आपस में समन्वय कर समितियों में जरूरत के अनुसार खाद का वितरण सुनिश्चित कराएं. कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याएं सुनने और योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए. उन्होंने किसानों का ई-केवायसी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आगामी 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिए.


इन अधिकारियों को लगाई फटकार


कलेक्टर ने मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण होने में विलंब की स्थिति पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, कंसलटेंट और ठेकेदार को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि समस्या एक-दूसरे पर डालने के बजाय काम पूरा करने में आपसी समन्वय करें.


कलेक्टरट ने एयरपोर्ट उन्नयन कार्य के कंसलटेंट में प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि कंसलटेंट पूरे कार्य की ले-आउट के साथ उपस्थित हो. लाइसेन्स जारी होने में कोई दिक्कत न हो इस बात को ध्यान में रख काम कराएं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा एयरपोर्ट डायरेक्टर को कामों की बारीकी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. 


इसी प्रकार ठेकेदार को सभी मटेरियल की आपूर्ति पहले से कराकर रखने के निर्देश दिए. एयरपोर्ट परिसर में अनाधिकृत लोगों के प्रवेश और सामानों की सुरक्षा के लिए पहचान पत्र जारी करने के निर्देश दिए. पुलिस की पेट्रोलिंग कराने, सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने में निर्देश दिए.


कलेक्टर ने रन-वे की लंबाई और सुदृढ़ीकरण सहित एटीसी, टर्मिनल बिल्डिंग, ड्रेनेज, बाउंड्रीवाल, पॉपी लाइट पर काम होने की बीत की. अभी रन-वे में पहला डब्ल्यूबीएम लेयर हुआ है. सिविल वर्क के बाद लाइसेंस लेने की कार्यवाही की जाएगी.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ये चार स्मारक होंगे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवलप, सरकार को भेजा प्रस्ताव


बनेगा मॉडर्न रिकॉर्ड रूम 


भू अभिलेखों की प्रति या राजस्व रिकॉर्ड की जानकारी आसानी से प्राप्त करने के लिए हो कम्पोजिट बिल्डिंग में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाया जाएगा. कलेक्टर ने रिकॉर्ड रूम को पूरी तरह से डिजिटल लाइब्रेरी की तर्ज पर तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सेटलमेंट से लेकर अन्य राजस्व अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्धता के लिए दस्तावेजों का सत्यापन और स्कैनिंग करने के भी निर्देश दिए.


Bastar News: चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती पर आया अभिनेत्री भाग्यश्री का दिल, शूटिंग पर कह दी बड़ी बात