Surguja News: स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर के तेवर सख्त, पीएचई के लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के तेवर सख्त नजर आए. उन्होंने पीएचई विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
![Surguja News: स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर के तेवर सख्त, पीएचई के लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज Surguja collector took review meeting of School education department ANN Surguja News: स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में कलेक्टर के तेवर सख्त, पीएचई के लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/cabe170e76fafabe947492c1b3eea7521659446582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambikapur News: सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने पीएचई विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है. जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों में रनिंग वाटर की उपलब्धता का सत्यापन किए बगैर ही ठेकेदार को राशि का भुगतान कर दिया गया था. मामले में कलेक्टर ने पीएचई विभाग के सब इंजीनियर की सैलरी रोकने, कार्यपालन अभियंता और एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने तीन दिन में जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
शिक्षा की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुंदन कुमार कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. कलेक्टर ने अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करने और नए कीर्तिमान बनाने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों में रनिंग वाटर की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 931 स्कूलों में रनिंग वाटर का काम पूरा हुआ है और 7 जनपद के 1958 स्कूलों में काम चल रहा है.
कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक में दिया निर्देश
उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक को नोडल अधिकारी बनाते हुए नल जल के माध्यम से स्कूल में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी. बीईओ और बीआरसी को स्कूल में रनिंग वाटर की उपलब्धता का सत्यापन करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने साफ कर दिया कि बिना फोटो सहित सत्यापन के जल जीवन मिशन की राशि का भुगतान न किया जाए. पीएचई विभाग को आदेश दिया कि जिन स्कूलों के नल खराब हो गए हैं, उन्हें सुधारा जाए.
Chhattisgarh: जशपुर के 93 गांव के सचिव 10 दिनों से हड़ताल पर, डेढ़ लाख ग्रामीणों के काम प्रभावित
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार शिक्षा के प्रति काफी गंभीर माने जाते हैं. हाल ही उन्होंने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाने के साथ शिक्षकों के अनुभव की भी जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए सभी विकासखंड मुख्यालयों में एक एक कोचिंग संस्थान शुरू करने के निर्देश दिए. विकासखंड मुख्यालयों में जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रयास, सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
कोचिंग संस्थान के लिए भवन और उपयुक्त शिक्षकों को चिह्नांकित करने की जिम्मेदारी बीईओ को दी गई. संस्थान में 25 बच्चे और 25 बच्चियों को प्रवेश दिया जाएगा. दूर से आने वाली बच्चियों के लिए संस्थान को आवासीय बनाया जाएगा. प्रवेश के लिए बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसी तरह जिला मुख्यालय में भी कोचिंग संस्थान का संचालन होगा. जिला मुख्यालय के कोचिंग संस्थान में 150-150 बच्चे-बच्चियों को प्रवेश दिलाकर नीट, जेईई, क्लैट और सीजी पीएससी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)