Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कांग्रेस नेता के घर हुए लूटपाट को छह दिन बीत गए लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस दावा कर रही है कि लुटेरों की धरपकड़ के लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहा है. कुछ सुराग भी मिले है जो आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित होगी. इधर जब से घटना हुई है उस दिन से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है. गांव के लोग भी डरे हुए हैं. लोग शाम ढलते ही घरों के दरवाजे बंद कर दुबक जाते हैं. मामला सीतापुर थानाक्षेत्र का है.
कांग्रेस नेता सुरेंद्र अग्रवाल के घर में हुई थी लूट
गौरतलब है कि बीते गुरुवार की शाम 7-8 बजे के बीच सरगुजा जिले के सरहदी गांव केरजु में कांग्रेस नेता और व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के घर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे. ये बदमाश हथियार से लैस थे. इनमें से दो बदमाश हथियार के साथ बेखौफ होकर दुकान के अंदर घुस गए. फिर दुकान का शटर बंदकर बंदूक की नोक पर गल्ले में रखे 35 हजार रुपये और व्यवसायी की पत्नी के गले से सोने की चैन, कान की बाली और नाक का नथ लूट लिया. बदमाश महिला को बंदूक की नोक पर घर के अंदर ले गए. जहां लुटेरों ने उनकी बहू के गले से सोने की चैन, कान की बाली और नथ लूट लिया.
हुई थी 2 लाख रुपए के सामान की लूटपाट
इस घटना में लुटेरों ने कुल 2 लाख रुपए के सामान की लूटपाट कर ली. जिसके बाद दोनों महिलाओं का मोबाईल छीनकर घर के बाहर पहरा दे रहे अपने तीसरे साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए. संभवतः बदमाश उनके घर की रेकी काफी देर से कर रहे थे, क्योंकि जिस वक्त लूटपाट की घटना हुई उस दौरान व्यवसायी और उनके दोनों बेटे घर से बाहर थे. घर में केवल महिला और छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव दहशत में आ गया है. पुलिस के लिए यह घटना एक बड़ी चुनौती बन गई है. इस वारदात के बाद मौके पर जशपुर जिले की कांसाबेल थाना और सीतापुर थाना की पुलिस पहुंच गई थी और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई.
पुलिस को चकमा देने की कोशिश
शायद लुटेरों को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए चारों तरफ से जाल बिछा रही है और लगातार सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसलिए लुटेरों ने घटना के बाद पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से अपनी बाइक के साथ भरमार बंदूक सरगा बांध के पास और वहां से दूर ग्राम साजापानी में सड़क किनारे लूटी गई मोबाईल लावारिस हालत में फेंक कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.
इस संबंध में सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि पुलिस लुटेरों की धरपकड़ के लिए हर तरीका अपना रही है. कुछ सुराग मिले हैं जो आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस की मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-