Surguja Corona News: सरगुजा जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं जून व जुलाई में 446 नए संक्रमितों की पहचान हुई. जिसमें से होम आइसोलेशन में 365 लोगों को स्वस्थ्य होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज किया गया. कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच छोटे बच्चे की बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरगुजा में तीन साल की एक मासूम बच्ची को भी संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. वहीं पिछले चार दिनों में 11, 14, 9, 12 साल तक के भी बच्चे पॉजिटिव मिले. 


होम आइसोलेशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरगुजा में कोरोना के नए संक्रमितों की हर रोज पहचान हो रही है. सर्दी, खांसी व बुखार के सामान्य लक्षण होने पर संक्रमितों को होम आइसोलेशन को अनुमति दी जा रही है.


स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती व उपचार की नौबत कम आ रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि किसी संक्रमित से संपर्क होने पर मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा काफी कम होता है. 


वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश भजगावली ने बच्चों के वैक्सिनेशन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा में अब तक 12 से 17 आयु वर्ग के 87 प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जा चुका है.


6760 बच्चों को अभी लगना बाकी है. जिले में कुल 52 हजार बच्चों को टीका लगाया जाना है. बता दें कि सरगुजा जिले में अब तक 38066 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 37726 मरीज रिकवर होकर अस्पताल व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 90 है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 250 लोगों की मृत्यु हुई है.


इसे भी पढ़ें:


Dantewada News: दंतेवाड़ा में मुठभेड़ को नक्सली संगठन ने बताया फर्जी, कहा- निहत्थे पर गोली चला रही पुलिस


Baloda Bazar: 10 रुपये देने का लालच देकर नाबालिग से दो हैवानों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार