Surguja Corona Update: सरगुजा जिले में लंबे समय के बाद कोरोना से दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Chhattisgarh Corona Death: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला में लंबे समय बाद दो महिलाओं की कोरोना से मौत हो गई. हर दिन 15 से 20 नए केस मिलने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
Surguja Corona Death: कोरोना (Corona) के चौथी लहर की आहट के बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिला में लंबे समय बाद दो महिलाओं की कोरोना से मौत होने पर हड़कंप मच गया. सीतापुर ब्लॉक के ग्राम जजगा निवासी 38 वर्षीय महिला को किडनी की बीमारी होने पर 27 अगस्त को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था. सर्दी, खांसी जैसे कोरोना के लक्षण होने पर डॉक्टर्स की सलाह पर उनका सैंपल जांच कराया जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कोविड वार्ड के ऑक्सीजन बेड में भर्ती किया गया था.
महिला का डायलिसिस चल रहा था
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक 30 अगस्त की सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. डॉक्टर्स के मुताबिक महिला के दोनों किडनी फेल हो गए थे. उन्हें हाईपरटेंशन सहित अन्य बीमारियां भी थी. अस्पताल प्रबंधन का यह भी कहना है कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज की लंबे समय बाद यह मौत हुई. इसके अलावा कोरिया जिले की रहने वाली 65 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हुई है. उक्त महिला को बैकुंठपुर से अम्बिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला शुगर और किडनी की गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी. उनका कई वर्षों से डायलिसिस चल रहा था.
वर्तमान में 88 एक्टिव कोरोना केस हैं
सरगुजा जिले में वर्तमान में 88 एक्टिव कोरोना केस हैं. इसमें गंभीर लक्षण वाले मरीजों का कोविड अस्पताल और सामान्य लक्षण के मरीजों का होम आइसोलेशन पर इलाज चल रहा है. हर दिन 15 से 20 नए केस मिलने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिले से अब तक 38,512 कोविड केस पाए जा चुके है जिसमें 38,174 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं कोविड संक्रमित 250 लोगों की मृत्यु हुई है. सर्दी, खांसी, बुखार के सामान्य लक्षणों वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है जिन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है. अधिकांश संक्रमित घर से ही स्वस्थ्य हो रहे हैं.
Bastar News: ईसाई रीति से शव दफनाने को पर आदिवासियों ने किया चक्का जाम, शव बाहर निकालने की मांग