Surguja Crime: पूर्व पति निकला डबल मर्डर का मास्टरमाइंड, पत्नी के छोड़ देने पर लिया खूनी बदला
सरगुजा में दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने आरोपी पूर्व पति को गिरफ्तार किया है. पति की हत्या के बाद मृतक की बाइक से महिला को जंगल में ले गया और रेप के बाद हत्या कर दी.
Surguja Crime News: छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. डबल मर्डर का मास्टरमाइंड पूर्व पति निकला है. पुलिस ने आरोपी पूर्व पति को गिरफ्तार कर लिया है. 3 अक्टूबर की सुबह अम्बिकापुर शहर से लगे मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थोर में आशा राम यादव का शव घर से बरामद हुआ था. घर में छोटा बेटा गंभीर हालत में घायल पड़ा हुआ था. दोनों को अस्पताल ले जाने पर बच्चे के पिता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम पिता पुत्र पर हमला करने वालों की पतासाजी में जुटी हुई थी. सूचना मिली कि उदयपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर फांसी से लटका हुआ है.
दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि थोर गांव के आशा राम यादव की की पत्नी उर्मिला यादव है. दोनों पिछले दो-तीन साल से पति-पत्नी के रूप में एक साथ रह रहे थे. एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई. पति आशा राम यादव का शव उसी के घर में और पत्नी उर्मिला यादव का शव घर से कई किलोमीटर दूर उदयपुर थाना क्षेत्र के जंगल से अर्धनग्न हालत में लटका हुआ मिला. प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक आशा राम यादव और बेटे पर किसी ठोस हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए एएसपी विवेक शुक्ला की अगुवाई में कई थाना प्रभारियों की विशेष टीम गठित की गई.
वारदात का मास्टरमाइंड निकला पूर्व पति
जांच के दौरान 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक आशा राम यादव की पल्सर बाइक घर से गायब है. गुमशुदा बाइक की खोजबीन पुलिस कर रही थी. बाइक राजेश रजक उर्फ जग्गू निवासी लखनपुर थानाक्षेत्र के घर से बरामद हुई. पुलिस ने जग्गू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में जग्गू ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि हत्या की मुख्य वजह मृतक आशा राम यादव की पत्नी उर्मिला यादव थी. उर्मिला आरोपी राजेश रजक की पूर्व पत्नी थी. आरोपी ने 3 अक्टूबर को पहले थोर गांव में आशा राम यादव को मौत के घाट उतारा और डेढ़ वर्षीय बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हत्या को खुदकुशी में बदलने की कोशिश
हत्या करने के बाद रजक आशा राम यादव की बाइक पर पत्नी उर्मिला को बिठाकर शहर से 70 किलोमीटर दूर उदयपुर थाना अंतर्गत मुटकी के जंगल में ले गया. आरोप है कि जंगल में रजक ने पूर्व पत्नी से रेप के बाद हत्या कर दी. उसने हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को पेड़ पर फांसी से लटका दिया. दोहरे हत्याकांड का आरोपी राजेश रजक पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में मामले दर्ज हैं. अम्बिकापुर में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सरगुजा जिले से झारखंड की ओर भागने की फिराक में था.
रंजिश में दोहरे हत्याकांड को दिया अंजाम
मुखबिर और साइबर सेल की मदद से सरगुजा और जशपुर जिले के बॉर्डर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आरोपी जेल भेज दिया है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका उर्मिला यादव, आरोपी राजेश रजक की पूर्व पत्नी थी. लगभग पांच साल पहले दोनों की शादी हुई थी. दुराचार और दुर्व्यवहार के कारण उर्मिला ने राजेश को छोड़ दिया था और वर्तमान में थोर निवासी आशा राम यादव की पत्नी बनकर रह रही थी. रंजिश में हत्याकांड को आरोपी ने अंजाम दिया है. गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर से रायपुर रेफर कर दिया गया है.