Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में साइबर ठग नामी लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. हाल ही में बलरामपुर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम और सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की डीपी लगाकर व्हाट्सएप्प के जरिए ठगी करने की कोशिश की गई थी. इसपर दोनों जिलों के कलेक्टर ने इसका खंडन किया था और लोगों को ऐसे मेसेजेस से सतर्क रहने की अपील की थी.


वहीं अब एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं और व्हाट्सएप्प डीपी में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार की फोटो लगाकर लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.


कलेक्टर की डीपी लगाकर ठगी की कोशिश


साइबर ठगों द्वारा कलेक्टर कुंदन कुमार का फोटो डीपी में लगाकर और उसके नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर चैटिंग कर लोगों से ठगी करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, कलेक्टर कुंदन कुमार को सुबह-सुबह जानकारी मिली कि एक व्हाट्सएप्प नंबर के द्वारा उनकी डीपी लगाकर साइबर ठगों द्वारा चैटिंग की जा रही है. जिसके बाद कलेक्टर ने उस नंबर पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.


साथ ही कलेक्टर ने लोगों से साइबर ठगों के झांसे में नाआने की अपील करते हुए सावधानी बरतने और सतर्क रहने की भी अपील की है.


कलेक्टर ने दी ये जानकारी 


उन्होंने यह भी बताया कि उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक है और हर मीटिंग में वो अपना नंबर स्वयं सभी को दिए हैं. उस नंबर के अलावा अगर किसी और नंबर से किसी प्रकार का मेसेज आता है जिसकी डीपी में कलेक्टर की फोटो लगी हुई है तो उस नंबर से चैटिंग ना करें और उसे तुरंत ब्लॉक करें. उन्होंने कहा ऐसा होने पर अपने पास के थाने में जाकर उस नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. 


एसएसपी ने दिये निर्देश


एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि साइबर ठगों से बचने के लिए स्कूलों में जाकर कार्यक्रम कर लोगों को समझा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर मेसेज के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर ठगों और साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही जहां भी बैठकें ली जाती है वहां भी साइबर क्राइम से बचाव के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.


Chhattisgarh News: नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की वाहवाही, सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से की ये मांग


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज क्या हुआ बदलाव, यहां देखें दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में तेल के रेट