Chhattisgarh Truck Thief Gang: सरगुजा जिला पुलिस को अंतर्राज्यीय चोरी के मामले मे एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के एक मामले मे अंतर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है. गौर करने वाली बात है कि इस मामले के मे पकड़े गए आरोपी बड़े वाहनों की चोरी करके उसे कटवाकर स्क्रैप मे बेच देते थे. आरोपियों को पुलिस ने तीन अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है.


पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया


मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि पिछले दिनों बिलासपुर रोड से एक हाईवा वाहन चोरी होने के बाद वाहन मालिक केदारपुर निवासी विरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में प्रारंभिक जांच करते हुए पुलिस टीम ने साईबर सेल की मदद से आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच कर संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया.


अलग-अलग राज्यों के हैं चोर


उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पंजाब के तरनतारन निवासी 46 वर्षीय दारा सिंह तथा गुरदासपुर निवासी 42 वर्षीय सुखजींदर सिंह पिता चरमल सिंह के बारे में पुलिस को पता चला. उक्त दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होनें सरगुजा में खड़ी हाईवा को चोरी कर ले जाना कबूल करते हुए उसे झारखंड के धनबाद निवासी अजय कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति को 2 लाख से अधिक रूपये में बेचना बताया. पुलिस ने जब अजय कुमार को पकड़ा तो उसने पुलिस को बताया कि उसके कारोबार में बबलू प्रसाद तथा विरजु साव दोनों निवासी जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं तथा वही वाहन को काटकर खरीद लेते हैं, इसपर पुलिस ने इन दोनों को भी पकड़ा. आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ के लैलूंगा और कुनकुरी से भी ट्रक चोरी करके बेचने की बात स्वीकार की गयी है. 


पुलिस द्वारा इस अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने से चोरी के बड़े मामलों का खुलासा हुआ है. एसपी द्वारा चोरी की खुलासा करने वाली टीम को 5000 रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.


पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि आरोपियों के द्वारा वाहनों की चोरी करने के पश्चात उसे काट कर बेच दिया जाता था. गिरोह द्वारा सरगुजा के अलावा जशपुर तथा रायगढ़ जिले में भी ट्रक तथा हाईवा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पकड़े गये आरोपियों में दो पंजाब, दो पश्चिम बंगाल और एक झारखंड के रहने वाला है. गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी विभिन्न प्रकार के ट्रक, ट्रेलर, ट्रिपर की चोरी करते थे.


यह भी पढ़ें-


झारखंड सरकार के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिहार में शराब बिक रही तो हम क्या कर सकते हैं?


Agra News: आगरा में मुगल रोड का बदला गया नाम, 'महाराजा अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग