Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में बागों थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 पर मड़ई घाट के पास सोमवार 12 सितंबर को बस दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना में सरगुजा जिले के 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस पर कलेक्टर कुंदन कुमार की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों ने दो मिनट मौत धारण कर दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. 


कलेक्टर ने संवेदना प्रकट की


कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि दुर्घटना बेहद दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति जिला प्रशासन की पूरी संवेदना है. उन्होंने मृतक कर्मचारियों और शिक्षकों के बीमा सहित अन्य दावों के शीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम अम्बिकापुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया. साथ ही निर्देशित किया कि दावों के निराकरण में परिजनों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.


इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार ने रात्रि कालीन बसों में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी सीटों में सीट बेल्ट के प्रावधान के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, तनुजा सलाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. 


इन लोगों की हुई मौत


सोमवार की तड़के कोरबा में नेशनल हाईवे पर बस दुर्घटना में सरगुजा जिले सीतापुर विकासखंड के पंडरीपानी निवासी व्याख्याता उषा निराला और उनका पुत्र रेयांश, चिड़ापारा निवासी शिक्षक अजय वरदान लकड़ा की मृत्यु हुई. इसके अलावा लमगांव निवासी अतिथि शिक्षक रोहित कुमार सिंह, जिला दुर्ग पाटन निवासी सीतापुर में एनआरएलएम में वायपी शशिकांत चंद्राकर और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नमना कला के प्रबंधक सोमनाथ भट्टाचार्य की मृत्यु हो गई थी.


Raipur: रायपुर में माता कौशल्या मंदिर का दर्शन करने पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कांग्रेस-BJP हुई आमने सामने


Bastar News: बाइक रिपेयरिंग सीखकर खुद के पैरों पर खड़ी हुईं हेमवती, लोग कहते थे- तुम कर नहीं पाओगी