Surguja Drugs Smuggling Case: सरगुजा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे "नवा विहान" नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. गांधीनगर पुलिस टीम ने नशीला इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1013 नग नशीला इंजेक्शन और 1725 नग नशीला टैबलेट एलप्राजोलम (Alprazolam) बरामद किया गया. पुलिस ने थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लिया है.


नशा मुक्ति अभियान के तहत सफलता


सरगुजा एसपी ने बताया कि अम्बिकापुर शहर में सुभाषनगर मनेन्द्रगढ़ रोड से साईं मंदिर जाने वाले तिराहे के पास विवेक कुमार गुप्ता और श्रवण कुमार कुशवाहा उर्फ सरमन को पकड़ा गया. विवेक कुमार गुप्ता के पास से ट्राली बैग में 900 नग Lupigesic Bupranorphine Injection I.P नशीला इन्जेक्शन, मात्रा 1800ML और श्रवण कुमार कुशवाहा उर्फ सरमन से डिस्पोजल कपडे के थैले में 113 नग Lupigesic Bupranorphine Injection I.P नशीला इन्जेक्शन, मात्रा 226ML बरामद हुआ. कुल 13 पत्तों में 1725 नग ALPRAZOLAM TABLETS I.P 0.5MG की कीमत 26573 रुपये बताई गयी है. हालांकि नशे के सौदागर 1 इंजेक्शन को 1200 से 1500 रुपए के दाम पर बाजार में बेचा जा रहा था. इस प्रकार बरामद नशीले पदार्थ का कुल बाजार मूल्य लगभग 1219280 रुपये है.


दो अन्तराज्यीय ड्रग्स तस्कर दबोचे गए


गांधीनगर पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय विवेक कुमार गुप्ता निवासी भटगांव, सूरजपुर और 35 वर्षीय श्रवण कुमार कुशवाहा निवासी सिरसी भैयाथान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि नवा बिहान अभियान के तहत क्षेत्र नशे का कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान कर तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी जाएगी. कार्रवाई में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक ओपी यादव, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, विनय सिंह, प्रमोद दूबे, संतोष तिवारी, आरक्षक अमृत सिंह, सतेन्द्र दुबे, समिनूल फिरदौसी, बृजेश राय, शाहबाज, मंदु लाल गुप्ता, अनिल सिंह, कृष्णा खेस, श्याम लाल, मान सिंह, जोधन पैकरा, रंजित लकड़ा, सैनिक अनिल साहू ने अहम भूमिका निभाई.