Surguja Latest News: विद्युत विभाग के द्वारा बकाया बिल की वसूली के लिए सितंबर माह में विशेष अभियान चलाया गया और सरगुजा जिले में 10 चरणों में कार्यवाही करते हुए बिल भुगतान जमा करने में आनाकानी करने वाले 823 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया. वहीं 770 उपभोक्ताओं से 45 लाख 43 हजार 778 रुपए का बकाया बिल भी वसूल किया गया. जिसमें लखनपुर विकासखंड क्षेत्र में 12 लाख 78 हजार 361 रुपये का भुगतान नहीं होने पर 61 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गये.
वहीं 42 उपभोक्ताओं से 4 लाख 46 हजार 843 रुपए की वसूली की गई. इसी प्रकार वितरण केन्द्र अम्बिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में 13 लाख 41 हजार 351 रुपए लंबित होने पर 77 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया और 37 उपभोक्ताओं से 3 लाख 92 हजार 906 रुपए की वसूली की गई.
कार्यपालन अभियंता संभाग रोशन नागवंशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 तक बकाया बिल वसूली का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से 10 चरणों में अधिकारी कर्मचारियों की विशेष टीम बनाकर अभियान चलाया गया. जिसके तहत तृतीय चरण में वितरण केन्द्र सीतापुर में 5 लाख 10 हजार 216 रुपए का बिल बकाया होने पर 16 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया और 272 उपभोक्ताओं से 9 लाख 39 हजार 690 रुपए की वसूली की गई.
लुण्ड्रा में 1 लाख 56 हजार 220 रुपए का बिल बकाया होने पर 45 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटते हुए 38 उपभोक्ताओं से 6 लाख 16 हजार 550 रूपये का बिल वसूला गया. दरिमा में 19 लाख 30 हजार 819 रुपये का बिल जमा नहीं करने पर 105 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया एवं 13 उपभोक्ताओं से 83 हजार 290 रुपये की वसूली की गई.
इसी क्रम में उदयपुर में 8 लाख 19 हजार 931 रुपये का बिल बकाया होने पर 33 उपभोक्ताओं की लाइट काटते हुए 43 उपभोक्ताओं से 4 लाख 25 हजार 289 रुपये का बिल वसूला गया. मैनपाट में 20 लाख 35 हजार 500 का भुगतान लंबित होने पर सर्वाधिक 220 उपभोक्ताओं का बिजली काटते हुए 148 उपभोक्ताओं से 4 लाख 86 हजार 900 रुपये वसूल किया गया. बतौली में 17 लाख 7 हजार 842 रुपये का बिल लटकाने पर 82 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद करते हुए 46 उपभोक्ताओं से 4 लाख 59 हजार 4460 रुपये का बिल वसूला गया.
पेटला में 13 लाख से अधिक का बिल लंबित होने पर 114 उपभोक्ताओं का बिजली काटते हुए 109 उपभोक्ताओं से 3 लाख 24 हजार 470 रुपये का बकाया बिल वसूला गया. अभियान के दसवें व अंतिम चरण में धीरपुर में 17 लाख 46 हजार 527 का बिल लंबित होने पर 60 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटते हुए 22 उपभोक्ताओं से 3 लाख 68 हजार 740 रूपये का बकाया बिल वसूला गया.
इसे भी पढ़ें: