Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में वन परिक्षेत्र मैनपाट और रायगढ़ सरहद पर पिछले लगभग ढाई महीने से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. वहीं शनिवार की रात ग्राम बरिमा के मंजूरतराई में दो हाथियों ने प्रवेश कर चार कच्चे मकानों, झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया. बारिश के मौसम में हाथियों द्वारा आशियाना उजाड़े जाने से वनवासियों की परेशानी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि हाथियों ने इन चार घरों में से दो घरों को दूसरी बार ढहाया है.


ग्रामीणों के मुताबिक मंजूरतराई में ढहाये गए घरों के प्रभावित परिवारों ने किसी प्रकार मरम्मत किया था. ऐसे में हाथियों ने दोबारा इन घरों को गिरा जिससे इन परिवारों की परेशाी बढ़ गई है. मैनपाट में मौजूदा समय में कोहरा जैसा मौसम है. ऐसी स्थिति में हाथियों की निगरानी करने में वन कमर्चारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वनकर्मी हाथियों के चिंघाड़ से आहट पाकर ग्रामीणों को सर्तक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मैनपाट और रायगढ़ सरहद पर लंबे समय से 14 हाथियों का दल विचरण कर रहा है.


फसलें हो रही हैं खराब


इसमें से दो हाथी अलग हो गए हैं और एक हाथी भी दल से अलग होकर अकेला विचरण कर रहा है. दिन के समय बस्ती से लगे जंगलों में हाथियों का दल विचरण करता रहता है और रात के समय  हाथी बस्ती की ओर रूख कर लेते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बरिमा, मंजूरतराई, बरड़ांड, कण्डराजा, बावा पहाड़ सहित अन्य बस्तियों में इस सीजन में जंगली हाथी बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं. मैनपाट-रायगढ़ सरहद से लगे इलाके में लगे धान की फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, खेत में हाथियों के पैरों के नीचे दबकर फसल नष्ट हो रही है. वहीं बड़ी फसल होने पर हाथी उन्हें अपना निवाला भी बना रही हैं. शनिवार की रात ग्राम बरिमा के मंजूरतराई बस्ती में भी हाथियों  ने धान की फसल का नुकसान किया. वहीं रात भर बस्ती में विचरण करने के बाद हाथी सुबह जंगल में चले गए. 


एक हाथी के बीमार होने की खबर


मैनपाट और रायगढ़ सरहद पर विचरण कर रहे 14 हाथियों के दल में से एक हाथी अलग विचरण कर रहा हैं. बताया जा रहा है कि यह हाथी पिछले कुछ समय से बीमार हो गया है और ग्रामीणों ने उसके लंगड़ाकर चलने की भी जानकारी दी. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हाथी बीमार है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. विभाग के मैदानी अमले के द्वारा इस हाथी की निगरानी की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को यह हाथी ग्राम मंजूरतराई के नीचे विचरण कर रहा था. चलते समय हाथी दाहिने ओर पीछे के तरफ के एक पैर को बार-बार उठा रहा है. जिससे उसके पैर में चोट लगने की भी संभावना है. ग्रामीणों और वन विभाग के मैदानी अमले के द्वारा यह जानकरी दी गई है कि यह हाथी शारीरिक रूप से कमजोर दिख रहा है.


वनकर्मी रख रहे हाथियों पर नजर


इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि मैनपाट क्षेत्र में एक हाथी के बीमार पड़ने की सूचना मिली है. मगर वह बीमार है या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि मैनपाट के विभागीय मैदानी अमले को इस हाथी पर नजर रखने और निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिये गए हैं. मैदानी अमले के द्वारा उसके स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है. उसके बीमार होने की पुष्टि हुई तो विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे हाथी को ट्रेंकुलाइज करा उपचार का प्रबंध कराया जाएगा.



यह भी पढ़ेंः 
Chhattisgarh Politics: केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिलने वाले पैसे पर सियासत, कांग्रेस का दावा- 'मोदी सरकार ने वसूला ज्यादा, दिया कम'