Surguja: हाथियों ने घर के बाहर बंधे भैंस को कुचलकर मारा, कड़ाके की ठंड में रखवाली करने को मजबूर ग्रामीण
Surguja Elephant Attack: सरगुजा के एक गांव में पिछले 10 दिनों से हाथियों का दल आतंक मचा रहा है. इन हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को नुकसान तो पहुंचाया ही है मवेशियों पर भी हमला कर रहा है.
![Surguja: हाथियों ने घर के बाहर बंधे भैंस को कुचलकर मारा, कड़ाके की ठंड में रखवाली करने को मजबूर ग्रामीण surguja elephants killed a buffalo who was tied outside the farmers house ann Surguja: हाथियों ने घर के बाहर बंधे भैंस को कुचलकर मारा, कड़ाके की ठंड में रखवाली करने को मजबूर ग्रामीण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/28899163087c22b4a87587dafc4493971703069935336129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surguja News: सरगुजा (Surguja) जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात जिले के गुमगा डाहीमार गांव में हाथियों ने जमकर आतंक (Elephant Attack) मचाया. यहां के मोहल्ला डाहीमार में 9 हाथियों के दल ने जीतू मझवार नाम के ग्रामीण के घर के बाहर पेड़ से बंधे भैंस पर पहले दांत से हमला कर घायल किया फिर पैरों से कुचलकर मार डाला. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. इसके बाद प्रशिक्षु डीएफओ अक्षय भोसले के नेतृत्व में मंगलवार सुबह पशु चिकित्सक के साथ एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिर भैंस के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. वहीं, ग्रामीण को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर से 9 हाथियों का दल सूरजपुर जिले के तारा से होते हुए सरगुजा जिले परसा, साल्ही, गुमगा, मुड़गांव के जंगलों में लगातार विचरण कर रहा है. हाथियों ने अभी तक गुमगा डाहीमार गांव में छंदन, सालन, करीमन, ललान, जगत, दिलबोध और जीतू मझवार समेत कई अन्य ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों की निगरानी में परिक्षेत्र सहायक अजीत सिंह, चन्द्रभान सिंह, शशीकान्त सिंह, दुर्गेश सिंह, वन रक्षक अमरनाथ, विष्णु, अवधेष, आर्मा कुमार, ऋषि, दिनेश तिवारी और धनेश्वर सिंह सहित अन्य स्टॉफ लगाए गए हैं.
आठ दिन में 12 घरों को किया क्षतिग्रस्त
जंगली हाथियों का यह दल 11 दिसंबर से उदयपुर वन क्षेत्र की ओर विचरण कर रहा है. पिछले आठ दिनों में हाथियों के दल ने 12 घरों को क्षतिग्रस्त किया और साथ ही घर पर रखे अनाजों को निवाला बना समानों को भी नुकसान पहुंचाया है. कड़ाके की ठंड में आशियाना उजड़ने से प्रभावित ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीण अलाव जलाकर रात को जगकर रखवाली करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वन विभाग के द्वारा जनहानी रोकने के लिए ग्रामीणों को मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: धान खरीदी को लेकर दाम नया मिलेगा या पुराना? असमंजस में किसान, नई सरकार से लगाई अब ये आस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)