Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जारी किया. 12वीं बालोद जिले के रितेश कुमार साहू ने राज्यभर में टॉप किया जिसे परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं हाई स्कूल में रायगढ़ जिले की सुमन पटेल ने राज्यभर में टॉप किया. जिसे परीक्षा में 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उधर, सरगुजा के किसान की बेटी बबीता सिंह ने 12वीं में टॉप 20 में जगह बनाई जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, सरगुजा जिले में लखनपुर ब्लॉक के कुसू बरपारा गांव की रहने वाली बबीता सिंह ने 12वीं विज्ञान संकाय की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर सरगुजा जिले सहित सरगुजा संभाग में टॉप किया है. बबीता सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान की पढ़ाई कर रही थी जिसने पढ़ाई में अपनी मेहनत, लगन के बलबूते सरगुजा संभाग में पहला स्थान हासिल किया है.
बबीता ने एबीपी न्यूज से बात की और परीक्षा की तैयारियों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह सरगुजा के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम कुसू की रहने वाली है और अम्बिकापुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है. उसके पिता खेती किसानी करते है. बबीता ने आगे बताया कि वह घर का काम करते हुए पढ़ाई करती थी. उसने किसी तरह की कोई कोचिंग का सहारा नहीं लिया. अपनी सफलता पर उन्होंने कहा कि वह रोज 4 से 6 घंटा पढ़ाई करती थी. वहीं, परीक्षा के समय बिना कोई तनाव लिए सामान्य तरीके से पढ़ाई करती थी.
वहीं, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल मीरा साहू ने बताया कि बबिता शुरू से ही प्रतिभाशाली, पढ़ाई ने तेज और विनम्र सहनशील रही है. उसकी इस सफलता से पूरा स्कूल गौरवान्वित है. गौरतलब है कि सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल अम्बिकापुर से 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 154 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 67 फर्स्ट डिवीजन और 68 सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं.
उधर, कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में सरगुज़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर आने में जिलेवासियों को बधाई दी है. साथ ही दोनों परीक्षाओं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ें -