Chhattisgarh News: बारिश शुरू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में जमीन से खुखड़ी, पुटू (मशरूम) उठना शुरू हो गया है. इसे ग्रामीण बड़े चाव से खाते है, लेकिन कभी कभी सही खुखड़ी, पुटू की पहचान और जानकारी के अभाव में ग्रामीण जंगल से जंगली खुखड़ी उठाकर ले लाते है. जिसे खाने के बाद उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जंगली खुखड़ी, पुटू खाने से इंसानों के जान जाने के कई मामले आ चुके हैं. ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले में सामने आया है. यहां एक परिवार के लगभग 7 लोगों ने जंगली खुखड़ी की सब्जी खाई. जिसके बाद 5 लोगों की तबीयत खराब हो गई, और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. परिजन को जंगली खुखड़ी खाने से ही स्वास्थ्य खराब होने का अंदेशा है. फिलहाल, खुखड़ी खाने के बाद बीमार सभी लोगों का उपचार चल रहा है.
परिवार की महिलाएं जंगल से खुखड़ी लाई
मामला सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से कुछ दूरी पर स्थित अखोरा कला गांव का है. यहां एक परिवार की महिलाओं ने जंगल से खुखड़ी (मशरूम) उठाकर लाए. इसे महिलाओं ने पकाया और परिवार के सभी सदस्यों ने कुछ-कुछ समय के अंतराल में खाया. जैसे ही लोगों ने खुखड़ी की सब्जी का सेवन किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों का एक-एक कर स्वास्थ्य खराब होने लगा. चक्कर आने शुरू हो गए. ऐसे में घर बड़े सदस्यों को आशंका हुई कि जंगली खुखड़ी खाने से स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. परिजनों द्वारा सभी बीमार सदस्यों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे. डॉक्टरों ने सभी का उपचार किया, इसके बाद चार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलने पर छुट्टी दे दी गई. जबकि एक महिला का उपचार जारी है.
परिवार के वरिष्ठ सदस्य ने ये कहा
इस संबंध में परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामसृत राम का कहना है कि उनके परिवार के लोगों को चक्कर आने की शिकायत आ रही थी, इसलिए चेक कराने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आशंका जताई कि खाने-पीने में किसी प्रकार की कोई कमी थी. उन्होंने आगे बताया कि घर की महिलाए जंगल में गई थी, जो वहां से खुखड़ी उठाकर लाई. उसी खुखड़ी की सब्जी को पूरे परिवार के लोगों ने खाया. फिर कुछ लोगों को चक्कर आने की शिकायत हुई. ऐसे में अंदेशा हुआ कि जंगल से लाए खुखड़ी में कुछ जहरीला था. इसके बाद बीमार 5 लोगों को तुरंत अस्पताल लाया गया. जिन लोगों ने ज्यादा खाया था, उन्हे ज्यादा प्रभाव पड़ा. खुखड़ी की वजह से ही बीमार होने की आशंका है.
सीएमएचओ कर रहा जागरुक
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि हम कई सालों से लोगों को जागरूक कर रहे है. मांस, हड़िया, गंदा पानी और पुटू, खुखड़ी ये सब नहीं खाया जाए. लेकिन लोग बात नहीं मान रहे. विभाग की तरफ से पॉम्पलेट बांटा जा रहा, जगह-जगह लोगों को समझाया भा जा रहा. धीरे-धीरे लोगों को समझ में आ जाएगा.